ETV Bharat / state

Mahant Narendra Giri Death Case: हरिद्वार में पूछताछ के बाद आनंद गिरि को लेकर प्रयागराज लौटी CBI

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 8:03 AM IST

महंत नरेंद्र गिरि संदिग्ध आत्महत्या मामले में सीबीआई की टीम आरोपी आनंद गिरी को लेकर हरिद्वार से वापस प्रयागराज पहुंच चुकी है. प्रयागराज में एयरपोर्ट से पुलिस की गाड़ी में आनंद गिरी को पुलिस लाइन लाया गया. बुधवार की दोपहर आनंद गिरि को सीबीआई की टीम प्रयागराज से हरिद्वार ले गई थी.

आनंद गिरि ने दिखाया विक्ट्री का निशान.
आनंद गिरि ने दिखाया विक्ट्री का निशान.

प्रयागराज: सीबीआई की टीम आनंद गिरी को लेकर हरिद्वार से वापस प्रयागराज पहुंच चुकी है. प्रयागराज में एयरपोर्ट से पुलिस की गाड़ी में आनंद गिरी को पुलिस लाइन लाया गया. बुधवार की दोपहर आनंद गिरि को सीबीआई की टीम प्रयागराज से हरिद्वार ले गई थी. 24 घंटे बाद सीबीआई की टीम एक बार फिर आनंद गिरि को लेकर वापस प्रयागराज के पुलिस लाइन पहुंच चुकी है. जहां पर पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में आनंद गिरि से सीबीआई की टीम एक बार फिर पूछताछ शुरू करेगी.

सीबीआई की टीम आनंद गिरि को हरिद्वार से लेकर करीब 24 घंटे बाद वापस प्रयागराज पहुंच गई है. इस दौरान जब आनंद गिरि को एयरपोर्ट से बाहर सवाल पूछा गया तो उस दौरान वे सीबीआई की जांच से काफी संतुष्ट दिख रहे थे. यही नहीं आनंद गिरी ने एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय 'बजरंग बली की जय' बोला और कहा आगे जो होगा अच्छा होगा. आनंद गिरि ने जीत का निशान दिखाते हुए खुद की जीत का भरोसा जताया.

एयरपोर्ट से बाहर आते आरोपी आनंद गिरि.

बताया जा रहा है कि आनंद गिरि के आश्रम से सीबीआई को जो कुछ भी वस्तुएं बरामद हुई हैं. उन्हीं के आधार पर अब सीबीआई की टीम आनंद गिरि से आगे की पूछताछ करेगी. वहीं, आनंद गिरि के साथ इस मामले के दूसरे आरोपी लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी रहे आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी से सीबीआई की एक टीम लगातार पुलिस लाइन में पूछताछ कर रही है. अब हरिद्वार से लौटने के बाद एक बार फिर सीबीआई आनंद गिरि के साथ ही आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को आमने-सामने बैठाकर उनसे पूछताछ करेगी.

हरिद्वार में पूछताछ के बाद आनंद गिरि को लेकर प्रयागराज लौटी CBI.

महंत नरेंद्र गिरि मौत से जुड़े मामले में छानबीन करने के लिए बीते दिन सीबीआई की टीम आनंद गिरि के साथ हरिद्वार स्थित उनके आश्रम पहुंची थी. जहां आनंद गिरि ने मीडिया को देखते ही कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं है. सीबीआई जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी. इससे पहले गिरफ्तारी के दौरान आनंद गिरि ने सत्यमेव जयते कहा था. वहीं सीबीआई की 8 घंटे चली पूछताछ के दौरान हरिद्वार के एक कारोबारी को भी आश्रम में बुलाया गया. हालांकि, कारोबारी से केवल 20 मिनट ही सीबीआई ने पूछताछ की. कारोबारी का कहना है कि उन्होंने 1 महीने पहले आनंद गिरि को एक मोबाइल बेचा था, जिस कारण सीबीआई ने उन्हें बुलाया है.

विक्ट्री का निशान दिखाकर क्या बताना चाहते थे आनंद गिरि

आनंद गिरि ने प्रयागराज में एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय पुलिस के वज्र वाहन में बैठने से पहले हाथों से विक्ट्री का निशान बनाकर दिखाया. इस तरह के निशान को जीत मिलने का ही संकेत माना जाता है. इसके साथ ही जिस तरह से उन्होंने अंगूठे का निशान बनाकर दिखाया था. वो भी इसी बात का संकेत माना जाता है कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है. वे पूरी तरह से ठीक हैं. साथ ही ये दोनों निशान इस बात का संकेत भी दे रहे हैं कि जिस सीबीआई की गिरफ्त में रहने पर लोगों की बोलती बंद हो जाती है. उसी सीबीआई की हिरासत में तीन दिन बिताने और लगातार पूछताछ के बाद भी वे परेशान नहीं हैं.

इसे भी पढे़ं- Mahant Narendra Giri Death Case: आरोपी आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार रवाना हुई CBI

Last Updated :Oct 1, 2021, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.