ETV Bharat / state

अतीक के शूटर का भाई 6 बम के साथ गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 10:51 PM IST

प्रयागराज में अतीक के शार्प शूटर के भाई को पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को तलाशी करने पर उसके पास से 6 देसी बम बरामद हुए हैं.

Etv Bharat
6 बम के साथ पकड़ा गया अतीक के शूटरों का भाई

प्रयागराज: धूमनगंज पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद के खास शूटर कम्मू जाबिर के भाई राहिल को गिरफ्तार किया है. राहिल के पास से पुलिस को देशी बम बरामद हुए हैं. पकड़े गए राहिल पर चार आपराधिक केस दर्ज हैं. पहले से दर्ज मामलों की वजह से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके में रहने वाला कम्मू जाबिर मृतक माफिया अतीक अहमद के गैंग के सबसे शार्प शूटरों में एक है. कम्मू जाबिर अंडरग्राउंड हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि अतीक के शार्प शूटर कम्मू जाबिर का भाई राहिल किसी घटना को अंजाम देने की फिराक से धूमनगंज इलाके में मौजूद है. इसके बाद इलाके की पुलिस ने घेराबंदी करके राहिल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने राहिल की तलाशी ली तो उसके पास से एक दो नहीं बल्कि 6 देसी बम बरामद हुए. पुलिस ने बरामद किए गए बमों को निष्क्रिय कर आगे की कार्रवाई की.

इसे भी पढे़-दरवाजे पर बैठी महिला का अपहरण कर पड़ोसियों ने किया गैंगरेप, खेत में छोड़कर भागे

पकड़े गए बदमाश से पुलिस की पूछताछ जारी: अतीक गैंग के खास शूटरों के भाई के कब्जे से 6 बम बरामद होने के बाद पुलिस वालों के होश भी उड़ गए. पुलिस अब पकड़े गए शातिर से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस राहिल से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वो इतने बमों को लेकर कहां जा रहा था. पुलिस को शक है कि वह इन बमों के जरिये वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था. पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है. साथ ही पुलिस यह भी जानना चाहती है कि आरोपी को इतने सारे बम कहां से मिल गए. इन देसी बमों को उसने किसी से हासिल किया है या किसी को देने जा रहा था. बहरहाल, इस तरह के कुछ सवालों का पुलिस पकड़े गए राहिल से पता लगाने में जुटी हुई है. इसी के साथ पुलिस राहिल से उसके फरार भाई कम्मू जाबिर का पता पूंछने में भी जुटी हुई है.

यह भी पढ़े-बच्ची से रेप मामले में कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 26 दिन में रेपिस्ट को सुनाई उम्रकैद की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.