ETV Bharat / state

दरवाजे पर बैठी महिला का अपहरण कर पड़ोसियों ने किया गैंगरेप, खेत में छोड़कर भागे

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 6:57 PM IST

फतेहपुर में एक महिला को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया गया. जब महिला घर पर नहीं मिली तो आस पड़ोस के लोगों ने तलाश शुरु कर दी. गांव से 100 मीटर की दूरी पर महिला बेहोशी की हालत में जंगल में पड़ी मिली.

Etv Bharat
महिला को अगवा कर किया गैंगरेप

फतेहपुर: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. घर के बाहर बैठी एक महिला को पड़ोसियों ने अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया. परिजनों को महिला बेहोशी की हालत में गांव के बाहर जंगल में पड़ी मिली. जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया है. पुलिस ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े-चार साल की बच्ची से रेप के दोषी को फांसी की सजा, 77 दिन में फैसला, जज बोले-ये घिनौना काम कोई हैवान ही कर सकता है

मिली जानकारी के अनुसार, किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपने तीन बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती है. महिला का पति मुंबई में का काम करता है. पीड़िता के परिजनों की ओर पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि मंगलवार की रात करीब साढ़े 10 बजे बिजली गुल हो जाने पर महिला घर के दरवाजे पर बैठी थी. घर के अंदर बच्चे सो रहे थे. आरोप है कि तभी गांव के भोला निषाद और हेमचंद उर्फ ठोकिया महिला के पास आये. महिला को जबरन उठाकर गांव के बाहर खेतों में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस बीच नींद से जागे बच्चों ने जब मां को घर में नहीं देखा तो रोना शुरू कर दिया. बच्चों के रोने की आवाज सुनकर परिजनों के साथ आस-पड़ोस के लोगों ने महिला की तलाश शुरू की. इस दौरान गांव से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक खेत में महिला बेहोशी की हालत में पड़ी मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सीएचसी हरदो पहुंचाया. महिला की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि पूर्व परिचित पड़ोसियों ने महिला के साथ गैंगरेप किया है. तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढे़-Agra Murder: पति ने पत्नी को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, 8 महीने पहले हुई थी कोर्ट मैरिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.