ETV Bharat / state

प्रयागराज में जनसंख्या नियंत्रण के लिए निकाली गई जागरुकता रैली

author img

By

Published : Jul 11, 2019, 10:25 PM IST

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आज प्रयागराज में जन जागरूकता रैली निकाली गई साथ ही साथ जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा भी शुरू किया गया जागरूकता रैली प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद पार्क से निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.

जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते जिलाधिकारी

प्रयागराज: जिले में गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली का शुभारंभ जिले के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर किया. रैली के माध्यम से लोगों में जनसंख्या नियंत्रण के उपाय, स्लोगन व नारों के माध्यम से इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया. इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. रैली में जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी प्रमुख अस्पतालों के चिकित्सक मौजूद रहे. साथ ही साथ पैरामेडिकल से जुड़े छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया.

जनसंख्या नियंत्रण के लिये निकाली गई जागरुकता रैली.

जन जागरूकता रैली से संबंधित बातें-

  • प्रयागराज में गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली गई.
  • जागरूकता रैली के दौरान रैली में डॉक्टर व आशा कार्यकर्त्रियों ने विभिन्न स्थानों पर रुक रुककर लोगों को किया जागरुक.
  • जनसंख्या नियंत्रण रैली के साथ गुरुवार से जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा भी मनाया जाएगा.
  • जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा 11 से लेकर 25 जुलाई तक चलेगा.
  • इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण हेतु जगह-जगह कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
  • बढ़ती जनसंख्या को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या नियंत्रण के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई . रैली के माध्यम से लोगों को छोटे परिवार के महत्व और परिवार नियोजन के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही साथ यह भी बताया जा रहा कि छोटे परिवार से बेहतर विकास किया जा सकता है.
-भानु चन्द्र गोस्वामी, जिलाधिकारी, प्रयागराज

Intro:विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आज प्रयागराज में जन जागरूकता रैली निकाली गई साथ ही साथ रैली के साथ जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा भी शुरू किया गया जागरूकता रैली प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद पार्क से निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।


Body:विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित जन जागरूकता रैली आज प्रयागराज जिले के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी हरी झंडी दिखाकर किया । रैली के माध्यम से लोगों में जनसंख्या नियंत्रण के उपाय स्लोगन व नारों के माध्यम से इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया रैली में प्रयागराज जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी प्रमुख अस्पतालों के चिकित्सक मौजूद रहे साथ ही साथ पैरामेडिकल से जुड़े छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जागरूकता रैली के दौरान रैली में शामिल डॉक्टर व आशा कार्यकर्त्रियों विभिन्न स्थानों पर रुक कर के लोगों को जागरुक किया। जनसंख्या नियंत्रण रैली के साथ साथी आज से जनसंख्या नियंत्रण पकवाड़ा भी मनाया जाएगा जो 11 से लेकर के 25 जुलाई तक चलेगा इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण हेतु जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और लोगों को जागरूक किया जाएगा।


Conclusion:रैली का शुभारंभ कर रहे जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या नियंत्रण के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई रैली के माध्यम से लोगों को छोटे परिवार के महत्व और परिवार नियोजन के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही साथ यह भी बताया जा रहा कि छोटे परिवार से बेहतर विकास किया जा सकता है।

बाईट: भानु चन्द्र गोस्वामी जिलाधिकारी प्रयागराज

प्रवीण मिश्र
प्रयागराज।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.