ETV Bharat / state

निरंजनी अखाड़े के महामंडेलश्वर की हत्या की साजिश रचने का आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 5:22 PM IST

प्रयागराज पुलिस ने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडेलश्वर की हत्या की कथित साजिश (plotting the murder of Niranjani Akhara chief) रचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ परी अखाड़ा प्रमुख त्रिकाल भवंता नाम की महिला संत ने हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रयागराज : त्रिकाल भवंता नाम की महिला संत की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने रविवार को एक युवक को मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है. महिला संत त्रिकाल भवंता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. शिकायत में महिला संत ने आरोप लगाया कि आरोपी विक्रम सिंह शनिवार को उनके पास आया और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडेलश्वर (Niranjani Akhara Mahamadaleshwar) को मारने की बात कही. जिसके बाद त्रिकाल भवंता ने पुलिस बुलाकर उस युवक को गिरफ्तार करा दिया.

डीसीपी यमुना नगर सौरभ दीक्षित ने बताया महिला संत त्रिकाल भवंता की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार किया गया है और उन्हीं की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस को आरोपी युवक विक्रम सिंह के पास से उसके दो नामों का आधार कार्ड मिला है. जिसमें एक ही व्यक्ति के दो अलग-अलग नाम और दो अलग-अलग जन्म तिथि अंकित है. जिस बारे में पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने बताया कि उसने पुलिस में भर्ती होने के लिए उम्र कम करवाने के लिए दो आधार कार्ड बनवाए थे.

महिला संत त्रिकाल भवंता ने दी यह जानकारी.

आरोपी युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह हरिद्वार में आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी के आश्रम भी गया था. पुलिस को इस युवक के हरिद्वार में जाने का साक्ष्य भी मिल गया है. डीसीपी यमुना नगर ने बताया कि दो दिन की पूछताछ में पुलिस को ऐसा पुख्ता सबूत नहीं मिला, जिससे यह साबित किया जा सके कि आरोपी ने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडेलश्वर की हत्या करने की साजिश रची है. पुलिस जानकारी जुटाने के लिए पकड़े गए युवक को रिमांड पर लेकर और पूछताछ करेगी.

त्रिकाल भवंता ने लगाया आरोप : खुद को परी अखाड़ा प्रमुख बताने वाली त्रिकाल भवंता (Trikal Bawanta Pari Akhada) ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि विक्रम सिंह उर्फ योगेंद्र शर्मा नाम के युवक ने उनके पास आकर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडेलश्वर की हत्या की साजिश का खुलासा किया है. उसने महिला संत को बताया कि आरोपी खीर में जहर मिलाकर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी समेत कुछ संतों को मारने की योजना बना रहा है. आरोपी ने त्रिकाल भवंता को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर से परी अखाड़े को मान्यता दिलवाने का दावा किया था. इसके बदले में उसने त्रिकाल भवंता से 20 लाख रुपये की मांग भी की थी. आरोपी विक्रम ने खुद को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर का करीबी भी बताया था. साथ ही उनके साथ अपनी तस्वीर भी दिखाई थी.


पुलिस मामले की गहनता से करेगी जांच : डीसीपी यमुना नगर सौरभ दीक्षित का कहना पकड़े गए युवक के ऊपर महिला संत (Trikal Bawanta Pari Akhada) ने गंभीर आरोप लगाया है, जिसकी जांच की जाएगी. पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम हरिद्वार और बागपत भी जाएगी. इसके अलावा युवक को कस्टडी रिमांड में लेकर उससे और जानकारी हासिल की जाएगी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक कई तरह के बयान दे रहा है. बातचीत और उसके मोबाइल से मिले साक्ष्य से लग रहा है कि आरोपी युवक फ्रॉड किस्म का है. उसने महिला संत से भी रकम वसूलने के इरादे से ही संपर्क किया था. यही वजह है कि पुलिस ने उसके खिलाफ 420 समेत अन्य धाराओ में केस दर्ज किया है. इसके साथ ही संतो को मारने की साजिश रचने के आरोपों की भी पुलिस जांच करने में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 26, 2022, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.