ETV Bharat / state

Murder in Pratapgarh: 50 साल की प्रेमिका ने पति और बेटे के साथ मिलकर की थी प्रेमी की हत्या, कैंची से आंखों को फोड़ा

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 8:31 PM IST

प्रतापगढ़ में (Murder in Pratapgarh) शादीशुदा 50 वर्षीय प्रेमिका ने अपने परिजनों के साथ मिलकर प्रेमी की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी. पुलिस ने प्रेमिका और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

खजंची
खजंची

प्रतापगढ़: लीलापुर थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को प्रेमिका ने अपने प्रेमी को घर बुलाकर उसकी हत्या करा दी थी. बुधवार को हत्या के इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेमिका और एक उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.



लीलापुर थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार यादव ने बताया कि मामला बीते सोमवार को ग्राम नेखुआ बनवीर काछ का है. मृतक अभिनंदन के बड़े भाई आनंद सिंह की तहरीर के आधार पर कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी. उन्होंने बताया कि गांव निवासी अभिनंदन सिंह (32) का गांव की ही लगभग 50 वर्षीय महिला सपना के साथ बीते एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते सोमवार की रात महिला ने अभिनंदन को फोन करके घर पर मिलने के लिए बुलाई थी. यहां महिला ने अपने पति और बेटे समेत सभी लोगों के साथ मिलकर अभिनंदन को जमकर मारा पीटा. इसके बाद महिला के परिजनों ने युवक अभिनंदन सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसका हाथ काट दिया. साथ ही कैंची से युवक की आंखों को फोड़ दिया था.


थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार प्रेमिका सपना ने बताया कि उसका मृतक अभिनंदन सिंह से करीब एक साल से मोबाइल पर बातचीत हो रही थी. इस दौरान कभी-कभी दोनों उसके घर में मुलाकात करते थे. इस बात की भनक उसके बेटे और पति को मालूम चल गई. इस बात से उसकी बदनामी हो होने लगी थी. इस बात को लेकर उसने एक साजिश के तहत रात को अभिनंदन सिंह को अपने घर बुलाया. जहां इंतजार कर रहे पति, बेटे और 5 अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से वारकर उसकी हत्या कर दी.

थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि इस हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमिका सपना और उसके बेटे संजय को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पति खजंची समेत सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, डंडा और एक सफेद कपड़ा बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें- Pratapgarh News: ईंट भट्टे पर काम के दौरान मजदूर की मौत, भट्टा मालिक पर हत्या का आरोप लगाकर किया सड़क जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.