Pratapgarh News: आवास आवंटन को लेकर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान भिड़े, 3 घायल

Pratapgarh News: आवास आवंटन को लेकर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान भिड़े, 3 घायल
प्रतापगढ़ में आवास आवांटन ( housing allotment in Pratapgarh) को लेकर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि के बीच मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए एसआरएन प्रयागराज में भर्ती कराया गया है.
प्रतापगढ़ः जनपद में आवास आवंटन को लेकर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि के बीच दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें प्रधान प्रतिनिधि और उनके बड़े भाई व मां गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल 3 लोगों का इलाज सीएचसी बाघराय में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्रधान प्रतिनिधि समेत उनके भाई को इलाज के लिए एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया.
बाघराय थानाध्यक्ष अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि घटना बिहार विकास खंड के रोर गांव की है. यहां रोर गांव के प्रधान प्रतिनिधि संतोष पांडेय मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे जरूरी काम से ब्लॉक गए थे. इसी बीच एक चाय की दुकान पर पूर्व प्रधान रनबहादुर सिंह भी मौजूद थे. दोनों लोगों के बीच राजनीतिक रंजिश को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व प्रधान के समर्थक मौके पर पहुंच गए. जिससे विवाद और बढ़ गया. हमले में घायल प्रधान प्रतिनिधि ब्लॉक के कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई. वहींं, प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर उनके भी समर्थक मौके पर पहुंच गए. जिससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरु हो गई. घटना की सूचना पर बाघराय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले को शांत कराया. इस हमले में वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि संतोष पांडेय, भाई उमेश पांडेय व उनकी मां राजरानी पांडेय घायल हो गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के बाघराय सीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दो लोगों को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया है.
थानाध्यक्ष बाघराय ने बताया कि दोनों पक्षों में आवास आवंटन के मुद्दे को लेकर मारपीट हुई है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. किसी भी तरह विवाद अब बढ़ने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान रन बहादुर सिंह व पवन सिंह उर्फ बिक्कू सिंह का शांति भंग के तहत चालान किया गया है.
