ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: हिंसा करने वाले 160 व्यक्ति गिरफ्तार, लूटी गई मतपेटिका कुएं से बरामद

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 4:14 AM IST

etv bharat

प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव में बवालियों द्वारा लूटी गई मतपेटिका गांव के कुएं से तीन दिन बाद बरामद हो गई हैं, मतपेटिका के लिए तीन दिनों से हैरान पुलिस ने राहत की सांस ली है. साथ ही पुलिस ने हिंसा करने वाले 160 लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्रतापगढ़: पंचायत चुनाव में 19 अप्रैल को शाम 6 बजे मतदान खत्म होने के बाद पोलिंग पार्टी मतपेटी लेकर ब्लॉकों के लिए रवाना हो रही थी. इतने में प्रधान प्रत्याशी के दबंग समर्थकों ने अपने गुर्गों संग पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया था और मतपेटी लूट ले गए थे. वहीं पुलिस ने मतपेटिका गांव के कुएं से तीन दिन बाद बरामद हो गई हैं. साथ ही पुलिस ने 160 लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
etv bharat

मतपेटिका कुएं से बरामद
कधई थाना के चकमझानी पोलिंग बूथ का यह मामला है. जहां 19 अप्रैल की शाम 6 बजे मतदान खत्म होने के फौरन बाद ही प्रधान प्रत्याशियों ने जमकर बवाल और हिंसा शुरू कर कर दी थी. मारपीट के बाद पोलिंग पार्टी से मतपेटिका लूटकर दबंग फरार हो गए थे. इसके बाद इन्होंने मतपेटी को कुएं में फेंक दिया था. तीन दिन की कड़ी मेहनत के बाद आज पुलिस ने मतपेटिका को कुएं से बरामद कर लिया है. आज जब कुएं में पानी कम हुआ तो इलाके का गोताखोर ने कुएं में उतरे और गहरे पानी मे खोजकर मतपेटिका को बाहर निकाला. मतपेटिका मिलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.

इसे भी पढ़ें-खेत में काम करते समय किसान की तबीयत खराब, इलाज के दौरान मौत

पुलिस ने सुझाव उल्ला, इसरार समेत छः व्यक्तियों पर नामजद जबकि 20 अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई. वहीं चकमझानी बूथ समेत प्रतापगढ़ के 21 बूथों पर हिंसा के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने फिर से रिपोल करने के आदेश दिए है.

पंचायत चुनाव में बवाल करने वाले 160 व्यक्ति गिरफ्तार
प्रतापगढ़ में 19 अप्रैल को कई बूथों पर जमकर हिंसा और बवाल हुए थे. 21 पोलिंग बूथ पर मतपेटी को या तो लूट लिए गए थे या फिर मतपेटिका में पानी डाल दिया गया था. पुलिस चार दिनों में चुनाव में हिंसा करने वाले 160 व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है. यह गिरफ्तारी जिले के विभिन्य थानों से की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.