ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मी की मौत

author img

By

Published : Apr 26, 2020, 1:43 PM IST

यूपी के प्रतापगढ़ में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. कर्मचारी हाइटेंशन तार के पोल पर ट्रांसफार्मर बना रहा था कि अचानक लाइन चालू होने से लगे करंट के चलते कर्मचारी की मौत हो गई.

pratapgarh latest news
बिजली कर्मी की मौत

प्रतापगढ़: जिले के लालगंज कोतवाली इलाके के लालमती सरैया गांव का अख्तर शेख बिजली विभाग के धारुपुर सब स्टेशन पर लगभग तीन वर्ष से संविदा पर लाइनमैन के रूप में काम कर रहा था.

शनिवार शाम करीब चार बजे चारपुरा गांव का ट्रांसफार्मर जो हाईटेंशन लाइन के सिंगल पोल पर लगा था, अचानक खराब हो गया, जिसको बनाने के लिए विद्युत उपकेन्द्र से शटडाउन लेकर अख्तर पोल पर चढ़ गया. वह अभी गड़बड़ी दूर कर ही रह था कि अचानक लाइन चालू हो गई और करंट की चपेट में आने से ट्रांसफार्मर में चिपककर उसकी मौत हो गई.

बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से अख्तर को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. भीड़ में शामिल लोग सब स्टेशन के जेई को फोन लगाते रहे, लेकिन फोन नहीं उठा. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली की लाइन को बन्द करवाकर शव को नीचे उतरवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.