ETV Bharat / state

वरुण गांधी ने सरकार को बताया 'नमामि गंगे' का खर्च, फिर दिखाई गंदगी

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 11:12 AM IST

Updated : Jul 26, 2022, 12:12 PM IST

वरुण गांधी.
वरुण गांधी.

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने 'नमामि गंगे परियोजना' को लेकर एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते लिखा कि परियोजना पर 20 हजार करोड़ का बजट बना और 11 हजार करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी प्रदूषण क्यों हैं ? गंगा हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं, मां है.

पीलीभीत: बीजेपी सांसद वरुण गांधी बीते कुछ दिनों से अपनी ही सरकार पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर वरुण गांधी ने मंगलवार को ट्विटर के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि गंगा नदी करोड़ों देशवासियों के अस्तित्व का आधार है. उसके बावजूद करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी प्रदूषित क्यों हैं?

  • गंगा हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं, 'मां' है। करोड़ों देशवासियों के जीवन, धर्म और अस्तित्व का आधार है मां गंगा।

    इसलिए नमामि गंगे पर 20,000 करोड़ का बजट बना। 11,000 करोड़ खर्च के बावजूद प्रदूषण क्यों?

    गंगा तो जीवनदायिनी है, फिर गंदे पानी के कारण मछलियों की मौत क्यों? जवाबदेही किसकी? pic.twitter.com/fcSsO7VP0N

    — Varun Gandhi (@varungandhi80) July 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वरुण गांधी ने ट्वीट करते लिखा कि गंगा हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं, 'मां' है. करोड़ों देशवासियों के जीवन, धर्म और अस्तित्व का आधार है मां गंगा. इसलिए नमामि गंगे पर 20,000 करोड़ का बजट बना और 11,000 करोड़ खर्च के बावजूद प्रदूषण क्यों हैं? गंगा तो जीवनदायिनी है, फिर गंदे पानी के कारण मछलियों की मौत क्यों? जवाबदेही किसकी? उन्होंने ट्वीट करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें नदी किनारे कई सारी मछलियां मृत नजर आ रही है. इसके अलावा वीडियो में गंदगी के साथ प्लास्टिक भी नजर आ रहा है.

'सरकार पर हमलावर वरुण गांधी'
वरुण गांधी इससे पहले भी कई बार सरकार के खिलाफ ट्वीट कर चुके हैं. किसान आंदोलन हो या बेरोजगारी का मुद्दा सभी पर वरुण गांधी ने सरकार को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि बीजेपी वरुण गांधी के इन सवालों का कभी जवाब नहीं देती है. बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने एक नीति बना ली है कि वरुण गांधी के किसी भी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करनी है. इसी वजह से वरुण गांधी जब भी पार्टी का विरोध करते हैं. उनका कोई जवाब नहीं दिया जाता है गौरतलब है कि वरुण गांधी को पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर चुकी है.

इसे भी पढे़ं- जब राहत देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैंः वरुण गांधी

Last Updated :Jul 26, 2022, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.