ETV Bharat / state

जब राहत देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैंः वरुण गांधी

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 5:56 PM IST

भाजपा सांसद वरूण गांधी ने पैक्ड उत्पादों पर GST लागू होने पर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब ‘राहत’ देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं.

etv bharat
भाजपा सांसद वरूण गांधी ने GST लागू होने पर मोदी सरकार पर हमला बोला

लखनऊ: भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पैक्ड उत्पादों पर जीएसटी लागू करके सरकार ने जनता पपर एक अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है. भाजपा सांसद ने ट्वीट कर कहा कि जब जनता को राहत देने वक्त है, तब सरकार उनको आहत कर रही है.

  • आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर GST लागू है।

    रिकार्डतोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा।

    जब ‘राहत’ देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं।

    — Varun Gandhi (@varungandhi80) July 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वरुण गांधी ने ट्वीट किया है कि 'आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर GST लागू है. रिकार्डतोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबों को हल्का कर देगा. जब ‘राहत’ देने का वक्त था, तब हम उन्हें ‘आहत’ कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें-जीएसटी दरों में बढ़ोतरी को लेकर अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, लिखा- गई सारी तनख्वाह
वरुण गांधी इससे पहले भी कई बार सरकार के खिलाफ ट्वीट के कर चुके हैं. वरुण गांधी किसान आंदोलन हो या बेरोजगारी का मामला उनका रुख हमेशा अपनी ही सरकार के खिलाफ रहा है. भारतीय जनता पार्टी इन मुद्दों पर कभी भी रिएक्शन नहीं देती है. यह बात दीगर है कि पार्टी ने उनको राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर चुकी है. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने एक नीति बना ली है कि वरुण गांधी के किसी भी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करनी है. इसी वजह से वरुण गांधी जब भी पार्टी का विरोध करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.