ETV Bharat / state

अवैध नकली शराब सहित एक युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 2:12 PM IST

यूपी के पीलीभीत जिले में पुलिस ने अवैध नकली शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से नकली देशी शराब और उसे बनाने की सामग्री बरामद की है.

etv bharat
अवैध नकली शराब सहित एक युवक गिरफ्तार

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में होली के त्योहार व त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी का काम जोरों पर है. ऐसे में जिले की बीसलपुर तहसील क्षेत्र में आबकारी विभाग व पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नकली शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से नकली देशी व शराब बनाने वाली सामग्री बरामद की है.

इसे भी पढ़ें-अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चार युवक गिरफ्तार

पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिले में कच्ची शराब माफिया को पकड़ने के लिए आबकारी विभाग व पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. जिसमें बीसलपुर कस्बे की पंजाबी कॉलोनी के पास छापेमारी के दौरान एक बाइक में देशी शराब के 956 नकली क्यूआर कोड, 650 ढक्कन रेडियो खेतान, 118 नकली बने पव्वा ,39 खाली पव्वा, 6 लीटर नकली रंगीन शराब के साथ पुलिस ने भरकनिया निवासी अमर सिंह उर्फ बंटू को एक गिरफ्तार किया है.

बीसलपुर कस्बे के पंजाबी कॉलोनी के पास छापेमारी की गई. एक युवक को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया. जिसके पास से नकली क्यूआर कोड, नकली ढक्कन सहित काफी मात्रा में सामग्री मिली है. आबकारी अधिनियम 60/62 व 420, 467, 468, 471 आईपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
-राजेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.