ETV Bharat / state

जेब में रखा मोबाइल फटने से युवक घायल, अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 1:53 AM IST

Mobile kept in pocket suddenly exploded in pilibhit
जेब में रखा मोबाइल अचानक फटने से युवक घायल.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक युवक की जेब में रखा मोबाइल फट गया. इससे युवक घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीलीभीत: जिले में एक मोबाइल फटने का मामला सामने आया है. जेब में रखा मोबाइल फटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद युवक ने थाने में भी पूरे घटना की सूचना दी है.

ये है पूरी घटना
घटना पीलीभीत के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली साईं धाम कॉलोनी की बताई जा रही है. कॉलोनी में रहने वाले राजीव कंचन की जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया. इससे युवक की जांघ और बाएं हाथ की उंगलियों में काफी चोट आई है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमित सजायाफ्ता कैदी की मौत, मचा हड़कंप

पीड़ित ने बताई घटना
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पीड़ित राजीव कंचन ने बताया कि वह रोज की तरह बाजार जाने के लिए निकले थे. मोबाइल उनकी जेब में रखा था. अचानक मोबाइल फट गया और उनकी पेंट की जेब से आग की लपटें निकलने लगी. इस घटना के बाद उन्होंने बाइक रोककर मोबाइल को जेब से निकालकर बाहर फेंका. इससे उनके हाथ में गंभीर चोट लगी है. बाईं जांघ में भी चोट लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.