ETV Bharat / state

पीलीभीत में तेंदुए के हमले से तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर

author img

By

Published : May 2, 2023, 6:37 PM IST

मंगलवार को
मंगलवार को

मंगलवार को पूरनपुर थाना क्षेत्र के गांव में 3 लोगों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इस हमले में तीनों युवकों की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है.

तेदुंए के हमले में घायल राजेंद्र ने बताई घटना.

पीलीभीत: पूरनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक गांव के बाहर मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने के दौरान 3 युवकों पर तेंदुए ने हमला बोल दिया. इस हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों को ग्रामीणों ने तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में भर्ती कराया. जहां युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है.

पूरनपुर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर अमृत निवासी अरुण, गुड्डू और राजेंद्र मंगलवार को धर्मापुर कुंडे के पास मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने गए थे. इस दौरान पास के खेत में घात लगाए बैठे तेंदए ने तीनों पर हमला बोल दिया. तीनों लोगों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में भर्ती कराया. इसके साथ ही मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई. यहां अस्पताल में एक युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जबकि 2 युवकों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.

सूचना पर वन विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सोशल फॉरेस्ट्री की टीम मौके पर पहुंच गई. पीलीभीत सामाजिक वानिकी संजीव कुमार ने बताया कि 3 लोगों पर तेदुंए के हमले की जानकारी मिली है. मौके पर वन विभाग की टीम को भेजा गया है. घायलों से वन विभाग की टीम बातचीत कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुए के हमले से लोग डरे सहमे हुए हैं. इलाके में तेंदुआ लंबे समय से डेरा जमाए हुए है. यहां ग्रामीणों द्वारा हमेशा तेंदुआ देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से तेंदुए को पकड़कर वापस जंगल में छोड़ने की मांग की है.


यह भी पढ़ें-सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क समर्थित प्रत्याशी के समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.