ETV Bharat / state

पीलीभीत: PWD इंजीनियर के घर से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद

author img

By

Published : Feb 6, 2022, 11:16 AM IST

Updated : Feb 6, 2022, 5:46 PM IST

Pilibhit latest news  etv bharat up news  Pilibhit crime news  बड़ी मात्रा में नकदी बरामद  PWD इंजीनियर के घर छापेमारी  Huge amount of cash recovered  PWD engineer house in Pilibhit  पीलीभीत में फ्लाइंग स्क्वायड  पीलीभीत कोतवाली पुलिस  इंजीनियर के घर पर मोटी रकम  पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के घर पर छापेमारी  अवर अभियंता मुकेश कुमार  इंस्पेक्टर कोतवाली पीलीभीत
Pilibhit latest news etv bharat up news Pilibhit crime news बड़ी मात्रा में नकदी बरामद PWD इंजीनियर के घर छापेमारी Huge amount of cash recovered PWD engineer house in Pilibhit पीलीभीत में फ्लाइंग स्क्वायड पीलीभीत कोतवाली पुलिस इंजीनियर के घर पर मोटी रकम पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के घर पर छापेमारी अवर अभियंता मुकेश कुमार इंस्पेक्टर कोतवाली पीलीभीत

पीलीभीत में फ्लाइंग स्क्वायड ने कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए एक पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के घर से करीब 41 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. फ्लाइंग स्क्वायड को सूचना मिली थी कि चुनाव में बांटने के लिए पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के घर पर मोटी रकम पहुंची है.

पीलीभीत: फ्लाइंग स्क्वायड ने कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए एक पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के घर से करीब 41 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. फ्लाइंग स्क्वायड को सूचना मिली थी कि चुनाव में बांटने के लिए पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के घर पर मोटी रकम पहुंची थी. वहीं, उक्त सूचना के आधार पर फ्लाइंग स्क्वायड ने कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के घर पर छापेमारी की, जहां से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई.

जानकारी के मुताबिक गेस्ट हाउस में बने अवर अभियंता मुकेश कुमार के आवास पर छापेमारी की गई, जहां से 40 लाख 99 हजार 300 रुपये बरामद किए गए. फ्लाइंग स्क्वायड का कहना है कि पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है और इंजीनियर ने पूछताछ में कहा कि बरामद रकम उसकी अपनी है. लेकिन इतनी बड़ी रकम कहां से आई ? इसका जवाब इंजीनियर अफसरों को नहीं दे सका है.

इसे भी पढ़ें - प्रेमिका निकली कातिल, प्रेम प्रसंग में रोड़ा बने पूर्व प्रेमी को उतारा मौत के घाट

इंस्पेक्टर कोतवाली पीलीभीत ने बताया कि सूचना मिलने के बाद फ्लाइंग स्क्वायड ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अवर अभियंता मुकेश कुमार के आवास पर छापा मारा था. जहां से 40,99,300 रुपये बरामद हुए हैं. मामले में फ्लाइंग स्क्वायड की ओर से विधिक कार्रवाई की जा रही है. इंजीनियर से पूछताछ चल रही है.

पीलीभीत से सटे बरेली जनपद में 7 फरवरी को बसपा प्रमुख मायावती की अध्यक्षता में एक चुनावी रैली संपन्न होनी है. ऐसे में रैली से पहले पीलीभीत में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होना कहीं ना कहीं रकम को रैली में भीड़ जुटाने के लिए इस्तेमाल करने की ओर संकेत दे रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Feb 6, 2022, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.