ETV Bharat / state

बीमा के पैसे हड़पने के लिए हत्या की साजिश, पुलिस की तत्परता से बची जान

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 7:12 PM IST

पीलीभीत में एक युवक पुलिस ने घायल अवस्था में जंगल से बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
पीलीभीत:

पीलीभीत: जनपद में बीमा के पैसे हड़पने के लालच में युवक की हत्या की साजिश को पुलिस ने बेनकाब किया है. पुलिस की तत्परता की वजह से युवक की जान बच गई. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल, 12 सितंबर को रात करीब 9:30 बजे दियोरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमुनिया महुआ गांव के रहने वाले डेविड कुमार ने डायल 112 को सूचना दी थी कि उसका 18 वर्षीय भाई एवन कुमार सुबह से घर से गायब है. काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिल रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर युवक की तलाश करने के लिए 4 पुलिस टीमें व एसओजी टीम को लगाया था. मामले की जांच करते हुए 24 घंटे के अंदर पुलिस ने अपहरण किए गए युवक एवन कुमार को जंगल की पसगवा बीट से बरामद कर लिया.

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार हुए युवक ने बताया कि बरेली के रहने वाले दीपक शर्मा के साथ हरियाणा में मजदूरी करता था. कुछ दिन पहले एवन कुमार के पिता परमेश्वर दयाल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. इसके कारण एवन कुमार को अपने पिता के बीमे का 75000 रुपया मिला था. जो एवन कुमार के बैंक खाते में पड़ा हुआ था. हरियाणा में रहते समय गिरफ्तार युवक के मित्र दीपक शर्मा ने मोबाइल रिचार्ज करते समय एवन कुमार के फोन पे ऐप का पासवर्ड देख लिया था. तब से ही आरोपी दीपक एवन कुमार की हत्या कर उसके पैसों को हड़पने की साजिश रची.


बुधवार को पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 12 सितंबर को दीपक शर्मा ने एवन कुमार को फोन कर दारु पीने के बहाने से बुलाया था. दीपक ने एवन कुमार का अपहरण करने के बाद उसके मोबाइल लेकर ऐप के जरिए खाते से पैसे निकाल लिए. पैसे निकालने का मकसद पूरा होने के बाद दीपक कुमार अपने साथी विपिन की मदद से एवन कुमार को जंगल में ले गया. जहां दोनों ने एवन कुमार को जान से मारने की नियत से उसके सिर पर जोर से डंडे से प्रहार किया. डंडे के प्रहार से एवन कुमार बेहोश हो गया. जिसके बाद दोनों आरोपी युवक एवन कुमार को मृत समझकर जंगल में ही छोड़कर आ गए.

यह भी पढ़ें:बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी, बिना मर्जी के अंगूठा लगवाकर किया बीमा

घटना के बाद पुलिस एवन कुमार की तलाश करते हुए जंगल में पहुंची. जहां पुलिस ने एवन कुमार को घायल अवस्था में बरामद कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दो आरोपियों को जानलेवा हमला करने समेत अन्य संगीन धाराओं में गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से एक मोबाइल, एक डंडा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है. अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि घटना का खुलासा करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है. गुड वर्क करने वाली टीम को 25000 रुपए का इनाम दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:पहले बीमा कराया फिर बीमा राशि 1 करोड़ 66 लाख हड़पने के लिए कर दी दोस्त की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.