ETV Bharat / state

स्वामी यशवीर महाराज ने देवी-देवताओं के नाम पर होटल खोलने वाले संचालको को दी ये चेतावनी

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 10:11 AM IST

मुजफ्फरनगर में स्वामी यशवीर महाराज ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनके दिये बयानों को लेकर एक बार फिर चर्चाए तेज हो गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

स्वामी यशवीर महाराज ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

मुजफ्फरनगरः स्वामी यशवीर महाराज ने देवी-देवताओं के नाम पर खोलने वाले होटलों के संचालकों को चेतावनी दी है. स्वामी यशवीर महाराज मुस्लिम समाज के घर वापसी अभियान चलाने को लेकर चर्चा में आए थे. उन्होंने सैकड़ों मुस्लिमों को हिंदू धर्म में सम्मिलित भी कराया था. अब उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर खोले गए होटलों के मुस्लिम संचालकों पर हिंदूओं के धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाया.

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वामी यशवीर महाराज ने कहा, 'यदि इन मुस्लमान होटल संचालकों का यह तर्क होगा कि उन लोगों की हिंदू देवी देवताओं में आस्था है, इसीलिए उन्होंने अपने होटल पर उनके नाम का बोर्ड लगाया है, तो वो पहले घर वापसी करे, मुट्ठी बांध कर कहें कि हमें हिन्दू होने पर गर्व है. हिंदुस्तान हमारा है. तब हिंदू देवी देवताओं के नाम और उनके चित्र का प्रयोग अपने होटल पर करें. अन्यथा एक तारीख को हम लोग अभियान चलाकर इनके बोर्ड खुद हटा देंगे. इसके साथ ही उन्होंने सालासर मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़ने का नया अभियान चलाने का एलान किया.'

पत्रकारों से बातचीत करते हुए यशवीर महाराज ने कहा कि ये लोग कांवड़ के रास्ते या राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंदू देवी देवताओं के नाम से फोटो लगाकर होटल संचालित कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने जिला प्रशासन को भी चेतावनी दी और कहा, 'यदि हिंदू देवी देवताओं के फोटो और उनके नाम बोर्ड किसी ऐसे होटल पर पाए जाते हैं. जिनका संचालक मुस्लिम है, तो वह सही नहीं है.'

उन्होंने कहा कि ऐसे बोर्ड और नाम और फोटो 1 जुलाई से पहले पहले हटा लिया जाए. क्योंकि 4 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू होने जा रही है. ताकि कोई धार्मिक उन्माद न फैल सके. अगर जिला प्रशासन इस तरह की कार्रवाई नहीं करता है, तो हिंदू लोग स्वयं सड़कों पर उतर कर ऐसे होटलों पर जाकर उनकी आईडी की जांच करेंगे और बोर्ड हटाएंगे, फिर उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की या खुद होटल संचालक की होगी.

ये भी पढ़ेंः सावन में इस बार वीआईपी नहीं ले पाएंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन का लाभ, जानिए क्यों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.