ETV Bharat / state

किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए RLD चलाएगी अभियान

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 10:50 PM IST

मुजफ्फरनगर जिले में रालोद ने आगामी पंचायत चुनाव और किसान आंदोलन को लेकर बैठक की. इस दौरान किसान आंदोलन में भागीदारी बढ़ाने के लिए तीन प्रस्ताव पारित किए गए.

रालोद ने की बैठक.
रालोद ने की बैठक.

मुजफ्फरनगर: जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय पर आगामी पंचायत चुनाव और किसान आंदोलन को लेकर पार्टी नेताओं ने बैठक की, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजीत राठी ने की. इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के आदेश पर जिले में आगामी पंचायत चुनाव हेतु निर्णायक समिति का गठन किया गया है, जिसमें 6 सदस्य होंगे. समिति पंचायत चुनाव से संबंधित सभी निर्णय लेगी.


समिति में रालोद के राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान, पूर्व विधायक मुस्ताक चौधरी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, वरिष्ठ रालोद नेता रागिम नसीम बघरा वाले, चेयरमैन कृष्णपाल राठी और पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन रमा नागर शामिल हैं. जिला अध्यक्ष ने कहा कि ,जो लोक राष्ट्रीय लोक दल से जिला पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. वह समिति के सदस्यों के सामने अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. समिति प्रत्येक जिला पंचायत वार्ड के हिसाब से लोगों के मत के आधार पर पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित करने के संबंध में निर्णय लेगी. बैठक में मौजूद रालोद नेताओं ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर भी भागीदारी बढ़ाने का फैसला किया.


बैठक में पारित किए गए प्रस्ताव
बैठक मे सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पारित किए गया. पहला जिले के सभी किसान कृषि कानूनों के विरोध में अपने ट्रैक्टर और वाहनों पर काला झंडा लगाएंगे. दूसरा रालोद के सभी कार्यकर्ता और नेता गांव-गांव जाकर कृषि कानूनों की कमियां बताकर लोगों को किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे. तीसर 11 जनवरी को पार्टी कार्यालय पर रालोद के सभी नेता और कार्यकर्ता किसान आंदोलन में भागीदारी एवं राशन आपूर्ति संबंधित निर्णय के लिए पंचायत करेंगे. इस दौरान पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व विधायक मुश्ताक चौधरी सहित कई रालोद नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.