ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में बिजली कर्मचारी को पीट रहे पति और पत्नी का वीडियो वायरल, ये थी वजह

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 10:13 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 10:34 PM IST

मुजफ्फरनगर के रोहाना बिजली घर में रविवार को एक महिला ने अपने पत्नी के साथ बिजली कर्मचारी को पिटाई कर दी. घटना के लेकर बिजली कर्मचारी ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. बिजली घर में बिजली कर्मचारी को पीटने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है.

Etv Bharat
beat up electric worker in muzaffarnagar

मुजफ्फरनगरः जिले के कोतवाली क्षेत्र के रोहाना बिजली घर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. वीडियो में बिजली घर के अंदर पति व पत्नी बिजली कर्मचारी को पीटते नजर आ रहे हैं. बिजली कर्मचारी की पिटाई के दौरान महिला कर्मचारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते लगा रही है और अपने पति के साथ उसे पीटते हुए दिखाई दे रही है. इस घटना के लेकर पीड़ित बिजली कर्मचारी ने तहरीर देकर गुंडागर्दी करने वाली महिला और उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बिजली घर में एक महिला अपने पति के साथ एक बिजली कर्मचारी की पिटाई कर दी. महिला बिजली कर्मचारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. इस मामले में बिजली विभाग के रोहाना जेई अनिल कुमार का कहना है कि 9 अक्टूबर को बिजली विभाग की टीम ने घर का कनेक्शन 80 हजार रुपये का बिल होने पर काट दिया था.

बिजली कर्मचारी को पीटने का वायरल वीडियो

इसके बाद यह महिला दो दिन बाद बिजली घर में आई और वहां मौजूद बिजली कर्मचारी लाइनमैन से मारपीट करनी शुरू कर दी. मामले में बिजली विभाग के पीड़ित कर्मचारी की तहरीर पर सिटी कोतवाली पुलिस ने गुंडागर्दी कर रहे अमित और उसकी पत्नी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः दुकान में घुसकर दिनदहाड़े महिला से रेप, खुलेआम घूम रहे आरोपी

Last Updated : Oct 12, 2022, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.