ETV Bharat / state

दुकान में घुसकर दिनदहाड़े महिला से रेप, खुलेआम घूम रहे आरोपी

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 8:52 PM IST

महोबा में एक महिला दुकानदार के साथ गांव के दंबग ने दिनदहाड़े दुष्कर्म (Woman raped in Mahoba) की वारदात अंजाम दी और फरार हो गया. पीड़िता ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक से रो-रो कर न्याय की गुहार लगाई.

Etv Bharat
पुलिस अधीक्षक कार्यालय

महोबाः जिले के अजनर थाना क्षेत्र में रविवार को महिला दुकानदार के साथ एक दबंग ने दुकान में घुसकर दिनदहाड़े रेप की वारदात अंजाम दी (Woman raped in Mahoba). पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी के खिलाफ तहरीर देने के बाद पुलिस ने सिर्फ छेड़खानी में केस दर्ज कर मामले को दबाने की कोशिश की है. वहीं, आरोपी खुलेआम घूम रहा है. पीड़िता ने बुधवार को इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़िता के अनुसार, वह परिवार के भरण-पोषण करने के लिए घर पर ही किराने की दुकान संचालित करती है. रविवार को पति और परिवार के लोग कृषि कार्य के लिए खेत पर गए थे. इसी दौरान गांव का ही रहने वाला दबंग अमर सिंह यादव सामान लेने के बहाने दुकान पर आया और मौका देखकर अचानक अंदर घुस गया. आरोप है कि दबंग ने उसे दबोच लिया और मुंह पर कपड़ा ठूस दिया. उसने महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया. वारदात को अंजाम देने के दबंग आरोपी पीड़िता को धमकाते हुए फरार हो गया.

पीड़ित का कहना है कि उसके पति और परिवार के सदस्य जब घर लौटे तब उसने आपबीती बताई. पीड़िता और परिवार ने अजनर थाना क्षेत्र पहुंच कर नामजद आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी मगर पुलिस ने सिर्फ छेड़खानी की धाराओं में ही मुकदमा दर्ज कर मामले को दबाने की कोशिश की. इसके बाद बुधवार को पीड़िता ने पति के साथ एसपी की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई.

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह से रो-रो कर कहा कि दबंग ने उसके साथ घिनौनी वारदात कर डाली मगर स्थानीय पुलिस से उसे न्याय नही मिला और आरोपी खुलेआम घूम रहा है. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले में न्याय दिलाये जाने की गुहार लगाई जिस पर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने न्याय का भरोसा देते हुए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए चोरी करने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे

Last Updated :Oct 12, 2022, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.