ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 1:15 AM IST

Updated : Oct 23, 2019, 2:07 AM IST

मामले की जानकारी देते एसपी.

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा.

मुजफ्फरनगर : जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र के नया गांव रोड पर चेकिंग के दौरान देर रात बाइक सवार 2 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश जफर अब्बास उर्फ भूरा के पैर में गोली लगने के बाद, उसे अरेस्ट कर लिया गया. वहीं मुठभेड़ के दौरान सिपाही नितिन शर्मा के हाथ में भी गोली लग गई.

मामले की जानकारी देते एसपी.

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

  • ककरौली पुलिस ने नया गांव मार्ग पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया.
  • खुद को घिरा देख बदमाश पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे.
  • पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश भूरा घायल हो गया.
  • भूरा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका एक साथी भागने नें कामयाब रहा.
  • घायल बदमाश पर करीब 6 लूट और डकैती के मुकदमें मुजफ्फरनगर और आस-पास के जनपदों में दर्ज हैं.
  • पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश के कब्जे से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया हैं.
  • पुलिस ने घायल बदमाश और सिपाही को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें - कमलेश तिवारी हत्याकांडः हत्यारोपी अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार

Intro:मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र के नयागांव रोड पर चेकिंग के दौरान देर रात बाइक सवार 2 बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश जफर अब्बास निवासी न्याजुपुरा मुजफ्फरनगर के पैर में गोली लगने के बाद उसे अरेस्ट कर लिया। Body: वही मुठभेड़ के दौरान सिपाही नितिन शर्मा को भी बदमाशों की गोली हाथ मे लग गई। वही मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश का 1 साथी मौके से रात का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस ने जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन किया लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। घायल बदमाश पर करीब 6 लूट डकैती के मुकदमे मुजफ्फरनगर और आसपास के जनपदों में दर्ज है। तो वहीं 2014 में मैनपुरी में भी एक बड़ी डकैती को बदमाश ने अंजाम दिया था। Conclusion:पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश के कब्जे से बाइक तमंचा कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने घायल बदमाश और सिपाई को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उनका इस समय इलाज चल रहा है।

BYTE= सतपाल अंतिल (एसपी एसपी सिटी मुजफ्फरनगर)

अंकित मित्तल
9719007272
Last Updated :Oct 23, 2019, 2:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.