मुजफ्फरनगर में बोले अखिलेश- उत्तराखंड से पलायन करके आए बाबा ने यूपी को बर्बाद कर दिया

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 7:04 PM IST

अखिलेश यादव

विजय रथ लेकर बुंदेलखंड, मऊ, आजमगढ़, हरदोई, अंबेडकर नगर का दौरा कर चुके सपा मुखिया अखिलेश यादव आज पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर के दौरे पर थे. अखिलेश मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में कश्यप महासम्मेलन को संबोधित किया.

मुजफ्फरनगर : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मुजफ्फरनगर दौरे पर थे. यहां कश्यप महासम्मेलन में शामिल हुए, जहां कश्यप समाज के लोगों ने अखिलेश का स्वागत किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने बीजेपी और योगी सरकार पर खूब तंज कसे.

अखिलेश यादव ने कहा कि यही वह सरकार है जिसने नौकरी देने का भरोसा दिया था, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन क्या हुआ. जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से आय बढ़ी है या घटी है. किसानों से पूछा कि आप बताओ आय बढ़ी ?

उन्होंने कहा कि 2017 और 2014 में पेट्रोल डीजल की कीमत क्या थी और आज क्या है. यह वही समय है जब किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था. वादा था कि चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज में सफर करेंगे, लेकिन आज मोटरसाइकिल भी चलाना भी मुश्किल हो गया है.

अखिलेश ने कहा कि तीनों कृषि कानून जब लागू हो जाएंगे तो आपके खेत नहीं बचेंगे. इन काले कानून से आप अपने ही खेत में मजदूर हो जाएंगे. इनके लागू होने के किसानों का कोई बला नहीं होगा. किसानों को बाजार पर छोड़ दिया जाएगा तो उनका कोई भला नहीं होगा. किसानों का भला सिर्फ सपा ही कर सकती है.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार का फैसला, अब इन बेटियों को भी मिल सकेगी सरकारी नौकरी

आज नौजवानों के हाथ में न रोजगार है न काम. सरकार ने ऐसी ऐसी स्थिति बना दी है कि युवा अपना काम भी नहीं कर सकते. योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री लैपटॉप चालाना नहीं जानते इसलिए वो अपना घोषणा पत्र भी नहीं पढ़ सकते. बाबा ने कहा कि हमारे पास नौकरी बहुत है, लेकिन युवाओं में टैलेंट नहीं है. अखिलेश ने कहा कि आपको तय करना होगा कि आपको कैसी सरकार चाहिए.

अखिलेश ने कहा कि सीएम उत्तराखंड से पलायन करके न आते तो यूपी के पांच साल बर्बाद न होते. वे भी यहां पलायन करके आए हैं. कोरोना पर लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया. किसी को कोई इलाज नहीं किया. कोरोना में बना किसी इंतजाम को जनता को अनाथ छोड़ दिया. मजदूरों को सैकड़ों किसी पैदल चलने के लिए छोड़ दिया. अगर कोई काम आया था तो सपा के सरकार के समय आई एंबुलेंस और स्वास्थ्य सुविधाएं काम आई.

इसे भी पढ़ें- BRD अस्पताल में बच्चों की मौत मामले में डॉ. कफील खान बर्खास्त

बता दें कि विजय रथ लेकर बुंदेलखंड, मऊ, आजमगढ़, हरदोई, अंबेडकर नगर का दौरा कर चुके SP मुखिया अखिलेश यादव आज पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर के दौरे पर है. अखिलेश मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में कश्यप महासम्मेलन को संबोधित किया. समाजवादी पार्टी की नजर अपने परंपरागत वोटर्स के अलावा पिछड़े तबके में शामिल बाकी जातियों पर भी है और पूर्वाचल से लेकर पश्चिमी यूपी तक कश्यप और निषाद वोटों की हिस्सेदारी लगभग 5 फ़ीसदी है. यूपी की कई सीट पर निषाद, केवट, मल्लाह, कश्यप जैसी जातियां बनाने और बिगाड़ने की हैसियत रखती है. खास बात ये है कि तकरीबन यूपी के हर हिस्से में इनकी आबादी है.

एसपी ओबीसी तबके की जातियों को एकजुट करने की कवायद में जुटी हुई है. आज बुढ़ाना में कार्यक्रम तो कश्यप सम्मेलन का होगा. लेकिन अखिलेश की कोशिश जाट, गुर्जर, पाल, शाक्य, सैनी वोट बैंक को भी सपा के जोड़ने की रहेगी. सपा की रणनीति है कि पश्चिम यूपी में मुस्लिम वोट के साथ ओबीसी तबके की जातियों को भी लामबंद करने से बात बनेगी और ओबीसी जातियों के साथ आने से सपा के प्रदर्शन में सुधार आएगा. पश्चिम में जाटों का दबदबा है सपा ने जाट वोट बैंक को साथ लाने के लिए आरएलडी के साथ गठबंधन किया है. जाटों के अलावा पश्चिम में गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में गुर्जर समाज प्रभावी भूमिका में है. सपा गुर्जर समाज को भी अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Nov 11, 2021, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.