ETV Bharat / state

277 किलो अवैध गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 9:53 PM IST

चंदौली पुलिस इन दिनों अपराधियों के विरुद्ध धर पकड़ अभियान चला रखा है. सोमवार को पुलिस ने दो गांजा तस्करों को 277 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

अवैध गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
अवैध गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

चंदौली: सोमवार को एसपी अमित कुमार ने गांजा तस्करी के मामले में एक बड़ा खुलासा किया. पुलिस ने 2 अंतरप्रांतीय गांजा तस्करों को 277 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

करीब 20 लाख रुपए है गांजे की कीमत

बता दें कि, बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15 से 20 लाख रुपए बताई जा रही है. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत जिले की बलुआ पुलिस चहनियां चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी. वहीं टीम प्रभारी भी चहनियां चौराहे पर पहुंचे हुए थे. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लोडेड कंटेनर अवैध गांजा लेकर सकलडीहा की तरफ से आ रहा है.

खुफिया जगह पर मिला गांजा

सूचना पर बलुआ पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने मथेला नहर पुलिया पर पहुंच कर कंटेनर का इंतजार करने लगे. इसी बीच पुलिस को सकलडीहा की ओर से एक कंटेनर आता दिखाई दिया. पुलिस ने कंटेनर को रोका और चालक के बगल में बैठे व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि ट्रक के अंदर एक खुफिया जगह बनाकर उसमें प्लास्टिक के बोरों में भरकर गांजा रखा गया है. जिसके बाद पुलिस ने चालक सहित दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- मोबाइल चोरी के आरोप में बच्चे की बेरहमी से पिटाई, दो गिरफ्तार

मामला दर्ज

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त राजेश और मनोज हरियाणा निवासी हैं, जो कि गांजे की खेप उड़ीसा से खरीद कर फरीदाबाद ले जा रहें थे. गिरफ्तार अभियुक्तों का आधा हिस्सा था. एसपी ने बताया कि चुनाव से पहले ये चंदौली पुलिस की बड़ी उपलब्धि है और अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.