ETV Bharat / state

चंदौली: पौने दो किलो सोना के साथ तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 3:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली में सोमवार की रात आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने पौने दो किलो सोना के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम को यह कामयाबी मिली है.

etv bharat
पकड़ा गया तस्कर

चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की एक संयुक्त कार्रवाई में पौने 2 किलो सोना बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. बरामद सोना छोटे-छोटे पाइप के टुकड़े की शक्ल में हैं. सोना की अनुमानित कीमत करीब 67 लाख बताई जा रही है. बरामद सोना की खेप को तस्करी कर हावड़ा से दिल्ली ले जाया जा रहा था. फिलहाल डीआरआई जांच में जुटी है.

सोना के साथ तस्कर गिरफ्तार.

पकड़ा गया सोना

  • जीआरपी और आरपीएफ टीम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रूटीन चेकिंग कर रही थी.
  • चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर आठ पर संदिग्ध युवक दिखाई दिया.
  • जीआरपी और आरपीएफ ने संदिग्ध युवक की तलाशी ली.
  • तलाशी में युवक के बैग से सोने की चार गिल्लियां बरामद हुई.
  • युवक को पकड़ने वाली टीम इसे लेकर जीआरपी थाने पहुंची.
  • पकड़ी गई सोने की गिल्लियों का कुल वजन पौने 2 किलो था, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में अनुमानित कीमत तकरीबन ₹67 लाख बताई जा रही है.
  • गिरफ्तार युवक चमन कुमार शाह बिहार के हाजीपुर का रहने वाला है, जिसकी दिल्ली में दुकान है.
  • पुलिस को युवक के पास से तीन पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं, जिनमें एक पासपोर्ट आरोपी युवक का ही है, जबकि दो अन्य पासपोर्ट संजय कुशवाहा नाम के एक ही व्यक्ति के नाम पर है.
  • आरोपी युवक चमन कुमार शाह पिछले 4 दिसंबर को ही यूएई से लौटा है, ऐसे में सोने की तस्करी के तार विदेशों से भी जुड़ने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें - संभल: अल्ट्रासाउंड सेंटर से युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

एक व्यक्ति हावड़ा से दिल्ली की ओर जा रहा था. जिसके पास से करीब पौने दो किलो सोना पकड़ा गया है. युवक के पास से तीन पासपोर्ट भी मिले हैं. कस्टम के लोग आ गए हैं, जांच की जा रही है.
- आरके सिंह, निरीक्षक जीआरपी

Intro:चंदौली - भारतीय रेल तस्करी का मुफीद साधन बन गई है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की एक संयुक्त कार्रवाई में पौने 2 किलो सोना बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. बरामद सोना गिल्लियों की शक्ल में है, और इसकी अनुमानित कीमत करीब 67 लाख बताई जा रही है. बरामद सोने की खेप को तस्करी कर हावड़ा से दिल्ली ले जाई जा रही थी. फिलहाल डीआरआई की जांच में जुटी है.


Body:दरअसल जीआरपी और आरपीएफ टीम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रूटीन चेकिंग कर रही थी. तभी चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर आठ पर संदिग्ध युवक दिखाई दिया. जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस टीम की आंखें खुली की खुली रह गई. युवक के बैग से सोने की चार गलियां बरामद हुई. युवक को पकड़ने वाली टीम इसे लेकर जीआरपी थाने पहुंची. जब इन सोने की गिल्लियों का वजन किया गया तो इन सोने की गिल्लियों का कुल वजन पौने 2 किलो था. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में अनुमानित कीमत तकरीबन ₹67 लाख बताई जा रही है.

गिरफ्तार युवक बिहार के हाजीपुर का रहने वाला है. जिसकी दिल्ली में दुकान है. पुलिस को युवक के पास से तीन पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं. जिनमें एक पासपोर्ट आरोपी युवक का ही है. जबकि दो अन्य पासपोर्ट संजय कुशवाहा नाम के एक ही व्यक्ति के नाम पर है. इन सभी पासपोर्ट का इस्तेमाल कई बार विदेश यात्रा में भी किया गया है. आरोपी युवक रंजन शाह पिछले 4 दिसंबर को ही यूएई से लौटा है. ऐसे में सोने की तस्करी के तार विदेशों से भी जुड़ने की आशंका है. फिलहाल वाराणसी की टीम सभी पहलुओं की जांच में जुटी है.

बता दें कि पिछले 11 महीनों में जीआरपी और डीआरआई की टीम ने मिलकर करीब 47 किलो सोना पकड़ा है. जिसमें 37 किलो सोना सिर्फ जीआरपी ने ही बरामद किया है. ऐसे में सहज ही अंदाजा लगा सकता है की किस कदर भारतीय रेल तस्करी का मुफीद साधन बनती जा रही है.

बाइट - आरके सिंह (निरीक्षक, जीआरपी, पीडीडीयू जंक्सन)


Conclusion:कमलेश गिरी
चन्दौली
9452845730

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.