ETV Bharat / state

चंदौली: दो पक्षों के बीच यूं चलीं लाठियां, घटनास्थल पर ही मच गया कोहराम

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 9:25 PM IST

यूपी के चंदौली जिले में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चल रही हैं. इस घटना में दोनों तरफ के कई लोग घायल हुए हैं.

etv bharat
चंदौली में मारपीट.

चंदौली: जिले में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो नक्सल प्रभावित नौगढ़ थाना क्षेत्र के रिठिया गांव का है. बताया जाता है कि सोमवार की शाम दो पट्टीदारों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के कई लोगों ने मारपीट शुरू कर दी.

दोनों पक्षों की तहरीर के बाद पुलिस ने शुरू की जांच.

वायरल वीडियो में लोग एक-दूसरे पर बरसा रहे लाठियां

  • वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों पक्षों की तरफ से लाठी चलाई जा रही हैं.
  • एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही गिर गया.
  • सिर में गंभीर चोट लगने से परिजनों में कोहराम मच गया.
  • आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए.
  • इसके अलावा दोनों पक्षों के कई लोगों को चोट आई है.
  • घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.

मारपीट की एक घटना रठिया ग्राम में हुई थी. एक पक्ष शांति देवी का था और एक पक्ष अजीत कुमार का था. खेत की मेढ़ को लेकर झगड़ा था.दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. पुलिस को दोनों पक्षों ने प्रर्थना-पत्र दिया है.
वीरेंद्र यादव, एएसपी

Intro:चन्दौली - जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों पक्षों की तरफ जमकर लाठियां चल रही है. जिसमें दोनों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है. दो पक्षों की तहरीर पर नौगढ़ पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

Body:सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो नक्सल प्रभावित नौगढ़ थाना क्षेत्र के रिठिया गावँ का है. जहां सोमवार की शाम दो पट्टीदारों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के दर्जन भर लोग मौके पर पहुँच गए और मारपीट शुरू कर दी. तश्वीरों में साफ तौर पर देख सकते है कि किस तरह दोनों पक्षों की तरफ से लाठी चलाई जा रही है. इस दौरान एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के युवक के सर पर लाठी से प्रहार कर दिया. जिससे वो मौके पर ही धराशाही हो गया. सर में गंभीर चोट लगने से परिजनों में कोहराम मच गया. आननफानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए. इसके अलावा दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों चोट आई है. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.

Conclusion:चंदौली - ज़मीनी विवाद में पट्टीदारों जमकर चली लाठियां

घटना में एक पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामला किया दर्ज

नक्सल प्रभावित नौगढ़ थाना क्षेत्र के रिठिया गावँ की घटना

Note - इस खबर में वौइस् ओवर जगह इन पट्टी को चलाया जाय...ऑफिसियल बाइट नहीं मिल सका..

Send by wrap..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.