ETV Bharat / state

ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ जवान अजीत यादव की मौत, यह है मामला

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 11:49 AM IST

etv bharat
ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ जवान अजीत यादव की मौत

चन्दौली के सकलडीहा क्षेत्र के सेवखर कला गांव निवासी अजीत यादव (32) की शनिवार को अचानक मौत हो गई. अजीत यादव सीआरपीएफ अलीगढ़ में तैनात थे. वो चुनावी ड्यूटी के लिए बटालियन के साथ शाहजहांपुर पहुंचे थे. सुबह टहलते समय अचानक गिरकर अचेत हो गए. अस्पताल में भर्ती कराने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

चन्दौली: सकलडीहा क्षेत्र के सेवखर कला गांव निवासी अजीत यादव (32) की शनिवार को अचानक मौत हो गई. अजीत यादव सीआरपीएफ अलीगढ़ में तैनात थे. वो चुनावी ड्यूटी के लिए बटालियन के साथ शाहजहांपुर पहुंचे थे. शनिवार को सुबह टहलते समय अचानक गिरकर अचेत हो गए. आनन-फानन में जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. शाहजहांपुर से शव गॉड ऑफ ऑनर के बाद घर के लिए रवाना हो गया है. वहीं, परिजनों में मातम पसरा है.

बता दें कि चन्दौली के सेवखर कला गांव निवासी स्व. शिवमूरत यादव के दो बेटे सुजीत यादव और अजीत यादव हैं. सुजीत सदर तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात है. छोटा भाई अजीत साल 2008 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था. वो सीआरपीएफ 104 बटालियन अलीगढ़ में तैनात था. चुनावी ड्यूटी को लेकर वो बटालियन के साथ शाहजहांपुर पहुंचा था.

सुबह वॉकिंग के दौरान अचानक गश्त खाकर गिर गया. उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी होने पर मृतक जवान के घर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से जवान की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें- सेंट्रल जेल के पास हुई फायरिंग मामले में बसपा सांसद के समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सीआरपीएफ जवान अजीत कुमार यादव की पांच साल पहले मचिया गांव में स्व. लालता यादव की बेटी उमा से शादी हुई थी. मृतक जवान के एक डेढ़ साल का बेटा कनिष्क है. इसके अलावा उसके परिवार में मां, दादी और बडे़ पिता हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.