ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव नजदीक, बूथों पर नहीं हो सकी समुचित व्यवस्था

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 4:15 AM IST

चंदौली में पंचायत चुनाव नजदीक आ चुके हैं. जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. इसके बाद भी बूथों पर आयोग के मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं नहीं की जा सकी हैं. जिले के 72 बूथों पर रैंप, बिजली और शौचालय का अभाव है.

जिला निर्वाचन कार्यालय.
जिला निर्वाचन कार्यालय.

चंदौलीः पंचायत चुनाव नजदीक आ चुके हैं. जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. इसके बाद भी बूथों पर आयोग के मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं नहीं की जा सकी हैं. जिले के 72 बूथों पर रैंप, बिजली और शौचालय का अभाव है. इसके चलते चुनाव के दौरान मतदाताओं और पोलिग पार्टियों के सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण के दौरान मिली कमियों की रिपोर्ट तैयार कर निर्वाचन विभाग को दे दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कमियों को शीघ्र दूर कराने का निर्देश दिया है.

जानकारी देते अधिकारी.
जानकारी देते अधिकारी.
रैंप, शौचालय और विद्युतीकरण की समस्या मिली मतदान बूथ पर आयोग के मानक के अनुरूप दिव्यांगजनों के लिए सहूलियत होनी चाहिए. इसके लिए मतदान केंद्रो पर रैंप की व्यवस्था होनी चाहिए. शौचालय, बिजली, पेयजल आदि का इंतजाम होना चाहिए. लेकिन, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को पिछले दिनों बूथों की पड़ताल में भारी खामियां मिलीं. इस दौरान उन्हें बूथों पर रैंप, बिजली और शौचालय की व्यवस्था नहीं मिली. पोलिंग पार्टियां को हो सकती है मुश्किलरिपोर्ट की मानें तो 72 बूथों पर अभी तक रैंप नहीं बना गए हैं. इसी तरह 68 बूथों का विद्युतीकरण नहीं कराया गया है. कई बूथों पर शौचालयों की स्थिति संतोषजनक नहीं है. ऐसे में मतदान के दौरान पोलिग पार्टियों और मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.'रिपोर्ट तैयार कर निर्वाचन विभाग को सौंपी'आयोग के निर्देशानुसार बूथों पर समस्त सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए. मजिस्ट्रेट ने कमियों की रिपोर्ट तैयार कर निर्वाचन विभाग को सौंपी थी. इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने बिजली, शिक्षा और पंचायती राज विभाग को पत्र भेजकर निर्धारित अवधि में बूथों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ेंः जल्द दौड़ेगी DFCC रेल कॉरिडोर पर मालगाड़ी, इलेक्ट्रिक इंजन का हुआ ट्रायल


'बूथों पर रहेंगे कोरोना से बचाव के इंतजाम'
कोरोना की सेकेंड वेब देखने को मिल रही है. ऐसे में पंचायत चुनाव में भी कोरोना का खतरा रहेगा. इससे बचाव के लिए बूथों पर समस्त इंतजाम रहेंगे. स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी की देखरेख में बूथों पर मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स और कार्मिकों के लिए पीपीई किट की व्यवस्था की जाएगी, जिससे कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित न हो.

'संबंधित विभागों को दिए हैं निर्देश'
सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि नियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट की जांच में बूथों पर कमियां पाई गई हैं. इस बाबत रिपोर्ट संबंधित विभागों को भेजी गई है. चुनाव से पहले कमियों को दूर कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.