ETV Bharat / state

अखिलेश ने दिखाई विपक्ष की ताकत, योगी सरकार ने 24 घंटे में पहुंचाई सहायता, पढ़िए पूरी खबर

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 11:49 AM IST

Dm chandauli  Chandauli latest news  etv bharat up news  अखिलेश ने दिखाई ताकत  विपक्ष की ताकत  strength of the opposition  Yogi government  चंदौली के सिकंदरपुर  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव  जिलाधिकारी संजीव सिंह  विधायक कैलाश खरवार
Dm chandauli Chandauli latest news etv bharat up news अखिलेश ने दिखाई ताकत विपक्ष की ताकत strength of the opposition Yogi government चंदौली के सिकंदरपुर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जिलाधिकारी संजीव सिंह विधायक कैलाश खरवार

कहते हैं कि स्वस्थ लोकतंत्र में जितना महत्व सत्ता पक्ष का होता है, उतना ही विपक्ष का भी होता है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे सिद्ध भी कर दिया.

चंदौली: कहते हैं कि स्वस्थ लोकतंत्र में जितना महत्व सत्ता पक्ष का होता है, उतना ही विपक्ष का भी होता है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे सिद्ध भी कर दिया. चंदौली के सिकंदरपुर में आगलगी की घटना का संज्ञान लेते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट किया और सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि इनके नुकसान की भरपाई कैसे होगी. अखिलेश के इस ट्वीट के बाद योगी सरकार सक्रिय हो गई. मुख्यमंत्री ने चंदौली जिला प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि 24 घंटे के भीतर पीड़ित किसानों को सहायता राशि उपलब्ध कराया जाए. जिसका असर भी दिखा और जिलाधिकारी संजीव सिंह खुद पहुंकर सभी किसानों को सहायता धनराशि का चेक वितरण किए.

दरअसल, चकिया के सिकंदरपुर और बरौझी गांव के सिवान में आग लगने से 35 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई थी. जिसके बाद सीएम योगी के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन ने घटना के 24 घंटे के अंदर प्रभावित किसानों को मुख्यमंत्री खेत-खलिहान दुर्घटना योजना के तहत क्षतिपूर्ति दिला दी. शनिवार की शाम को जिलाधिकारी संजीव सिंह व विधायक कैलाश खरवार ने चौपाल लगाकर किसानों से बात की. साथ ही पीड़ित 21 किसानों में 3 लाख 48 हजार 600 रुपये का चेक वितरित किया.

डीएम संजीव सिंह

इसे भी पढ़ें - बुलडोजर का खौफ: इस शख्स ने CM योगी को लिखा खत, कहा- तोड़ दीजिए मेरा मकान

जिलाधिकारी संजीव सिंह शनिवार की शाम को सिकंदरपुर गांव पहुंचे. विधायक कैलाश खरवार व प्रभावित किसानों के साथ जहां आग लगी थी, उन खेतों को देखा. मुख्यमंत्री खेत-खलिहान दुर्घटना योजना के तहत किसानों को क्षतिपूर्ति का चेक दिया. किसान दिनेश सिंह को 18150 रुपये, देशराज सिंह को 11370, नरेंद्र को 7770, पन्नालाल को 30 हजार, सुदर्शन प्रसाद को 30 हजार, संतोष कुमार को 1500, रामवृक्ष सिंह को 15300, केशव को 14670,

लालजी को 3780, गौरी को 3780, विनोद कुमार सोनकर को 7590, चंदन यादव को 3780, घनश्याम पांडेय को 12450, इंद्रेश को 30 हजार, किशुनदेव को 35 हजार, अश्वनी पटेल को 30 हजार, लक्ष्मण यादव को 12090, रंजीत मौर्या को 35 हजार, भरत को 3780 और गजेंद्र कुमार सिंह को 7590 रुपये का चेक दिया गया. बता दें कि सीएम ने घटना पर ट्वीट करते हुए जिला प्रशासन को 24 घंटे के अंदर किसानों को मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया था. इस पर एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार की सुबह गांव पहुंचे थे. अगलगी में किसानों की हुई क्षति का आंकलन करते हुए तत्काल मुआवजा दिलाने की कार्रवाई पूरी की गई.

प्रशासन ने त्वरित मुआवजा देकर किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है. इस दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. इससे पूर्व चकिया के सिकंदरपुर में आग लगी का मामला सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंच गया था. सपा नेता ने ट्वीट करते हुए चंदौली के सिकंदरपुर गाँव में आग लगने की घटना पर दुख जताया था.

साथ ही सरकार से सवाल पूछते हुए कहा था कि इस दुर्घटना में हुए नुकसान की भरपाई आखिर कौन करेगा जिसके बाद सीएम ने जिला प्रशासन को सर्वे कर प्रभावित किसानों को 24 घंटे के अंदर क्षतिपूर्ति देने का निर्देश दिया था. इसकी वजह से सिस्टम फास्ट दिखा और ग्राउंड पर पहुंचकर लोगों को राहत प्रदान किया. इतनी जल्दी सहायता धनराशि पाकर किसान भी गदगद दिखाई दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.