ETV Bharat / state

चंदौलीः महिला समेत 4 गांजा तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 21, 2020, 7:40 AM IST

चंदौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान महिला समेत 4 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से 54 किलो गांजा भी बरामद हुआ है.

4 गांजा तस्कर गिरफ्तार
4 गांजा तस्कर गिरफ्तार

चंदौलीः जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 54 किलो गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया. बरामद गांजा की कीमत 8 लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में एक महिला भी शामिल है.

4 गांजा तस्कर गिरफ्तार.

इन तस्करों पर वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जनपदों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि तस्कर गांजे की खेप को रामनगर बेचने के लिए ले जा रहे थे.

चेकिंग के दौरान मुगलसराय पुलिस ने ऑटो में महिला समेत चार लोगों को रामनगर की तरफ जाते देखा. इसके बाद उन्होंने ऑटो रोककर उनकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उनके पास से 4 अलग- अलग बोरियों में कुल 54 किलो गांजा बरामद हुआ.

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गैंग के 4 सदस्य पकड़े गए है. ये सभी लोग गांजे की तस्करी करते थे. सभी को पड़ाव के पास से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 54 किलो गांजा बरामद किया गया है.
हेमंत कुटियाल, एसपी

Intro:चंदौली - मुगलसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 54 किलो गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया. बरामद गांजा की कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में एक महिला भी शामिल है. इन तस्करों पर वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जनपदों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है.फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Body:दरअसल चेकिंग के दौरान मुग़लसराय पुलिस को एक ऑटो में महिला समेत चार लोगों को रामनगर की तरफ जाते देखा. जो संदिग्ध दिखाई पड़ रहे थें. जिसके बाद उन्होंने ऑटो रोककर उनकी तलाशी ली. तलासी के दौरान उनके पास से 4 अलग- अलग बोरियों में कुल 54 किलो गांजा बरामद हुआ.


पुलिस की माने तो तस्कर गांजे की खेप को रामनगर बेचने के लिए ले जा रहे हैं. बरामद गांजा की कीमत 8 लाख रुपए आंकी गई. गिरफ्तार अभियुक्तों पर वाराणसी समेत आसपास के जनपदों में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं. गौरतलब है कि पुलिस को इन तस्करों पर शक न हो इसलिए तस्करों ने अपने साथ महिला तस्कर को भी शामिल किया था. ताकि वे पुलिस से बचकर मादक पदार्थों की तस्करी कर सके

बाइट - हेमन्त कुटियाल (एसपी)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.