ETV Bharat / state

मुरादाबाद: 10 हजार रुपये रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 25, 2019, 9:08 AM IST

रिश्वत लेते दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथो पकड़ा.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पीड़ितों से रिश्वत लेने वाले दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथो पकड़ गिरफ्तार कर लिया. दारोगा ने 10 हजार रुपये की मांग की थी.

मुरादाबाद: जिले के मझोला थाना क्षेत्र में गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने एक दारोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दारोगा हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित से दस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था. पीड़ित की तरफ से एंटी करप्शन टीम से शिकायत की गई, जिसके बाद टीम ने दारोगा को रंगे हाथो रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

रिश्वत लेते दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथो पकड़ा.

रिश्वत की मांग करने वाला दारोगा गिरफ्तार
गिरफ्तारी के बाद दारोगा को पाकबड़ा थाने ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. एंटी करप्शन टीम की ओर से कड़ी सुरक्षा में आरोपी को मेडिकल टेस्ट के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. इस कड़ी में आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पीड़ितों से मांगा था 10 हजार की रिश्वत
मझोला थाना क्षेत्र स्थित नया मुरादाबाद चौकी इंचार्ज जितेंद्र तोमर को गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, नया मुरादाबाद क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का शव 29 सितम्बर को घर में फांसी पर लटका हुआ मिला था. युवक के परिजनों ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी विवेचना जितेंद्र तोमर कर रहे थे.

पीड़ितों ने एंटी करप्शन टीम में की थी शिकायत
शिकायतकर्ता ब्रहमपाल के मुताबिक पुलिस ने उनके बेटे की हत्या के आरोप में बेटे की पत्नी को जेल भेज दिया था, लेकिन उसके प्रेमी पर कोई कार्रवाई नहीं की. शिकायतकर्ता के दबाव बनाने पर चौकी इंचार्ज जितेंद्र तोमर ने 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की, जिसके बाद ब्रहमपाल ने एंटी करप्शन टीम से मामले की शिकायत की.

इसे भी पढ़ें- कासगंज: डायल 100 के दारोगा और सिपाही को सिरफिरे ने पीटा, दोनों घायल

दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथो पकड़ा
दारोगा के रिश्वत मांगने की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाया और गुरुवार को वादी के साथ जाकर गागन तिराहे पर एक दुकान में दारोगा को रिश्वत की रकम लेने बुलाया. मौके पर पहुंचे दारोगा ने जैसे ही वादी से रिश्वत के 10 हजार रुपये लिए एंटी करप्शन टीम ने उसी वक्त दारोगा को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया.

दारोगा को पाकबड़ा थाने ले जाया गया
दारोगा को गिरफ्तार कर पाकबड़ा थाने ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एंटी करप्शन टीम ने एक सप्ताह में रिश्वत लेते दूसरे दारोगा को गिरफ्तार किया है. एक सप्ताह में एंटी करप्शन टीम ने पुलिस के दो दारोगाओं को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं. एसएसपी मुरादाबाद को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी तय मानी जा रही है.

Intro:एंकर: मुरादाबाद: मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में आज एंटी करप्शन टीम ने एक दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दरोगा हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित से दस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था. पीड़ित द्वारा एंटी करप्शन टीम से शिकायत की गई जिसके बाद टीम ने दरोगा को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद दरोगा को पाकबड़ा थाने ले जाया गया जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. एंटी करप्शन टीम द्वारा कड़ी सुरक्षा में आरोपी को मेडिकल टेस्ट के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है. आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. Body:वीओ वन: मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित नया मुरादाबाद चौकी इंचार्ज जितेंद्र तोमर को आज एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. दरअसल नया मुरादाबाद क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का शव 29 सितम्बर को घर मे फांसी पर लटका हुआ मिला था. युवक के परिजनों ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी विवेचना जितेंद्र तोमर कर रहे थे. शिकायतकर्ता ब्रहमपाल के मुताबिक पुलिस ने उनके बेटे की हत्या के आरोप में बेटे की पत्नी को जेल भेज दिया था लेकिन उसके प्रेमी पर कोई कार्रवाई नहीं की. शिकायतकर्ता द्वारा दबाव बनाने पर चौकी इंचार्ज जितेंद्र तोमर ने दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की जिसके बाद ब्रहमपाल ने एंटी करप्शन टीम से मामले की शिकायत की.
बाईट: ब्रहमपाल: शिकायतकर्ता

वीओ टू: दरोगा द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाया और आज वादी के साथ जाकर गागन तिराहे पर एक दुकान में दरोगा को रिश्वत की रकम लेने बुलाया. मौके पर पहुंचे दरोगा ने जैसे ही वादी से रिश्वत के दस हजार रुपये लिए एंटी करप्शन टीम ने उसी वक्त दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. दरोगा को गिरफ्तार कर पाकबड़ा थाने ले जाया गया जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एंटी करप्शन टीम ने एक सप्ताह में रिश्वत लेते दूसरे दरोगा को गिरफ्तार किया है.
बाईट: शिशुपाल: टीम प्रभारीConclusion:वीओ तीन: एंटी करप्शन टीम आरोपी को कल कोर्ट में पेश करेगी. एक सप्ताह में एंटी करप्शन टीम द्वारा पुलिस के दो दरोगाओं को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद पुलिस अधिकारी भी हैरान है. एसएसपी मुरादाबाद को मामले की जानकारी दी गयी है जिसके बाद आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी तय मानी जा रही है.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.