ETV Bharat / state

200 साल पुरानी सब्जी मंडी तोड़ने पहुंची रेलवे की टीम तो दुकानदारों ने किया जमकर विरोध..

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 7:08 PM IST

तोड़ी गई दो सौ साल पुरानी सब्जी मंडी
तोड़ी गई दो सौ साल पुरानी सब्जी मंडी

मुरादाबाद में रेलवे की जमीन पर बनी अवैध सब्जी मंडी पर बुधवार को पुलिस बल के साथ रेलवे की टीम ने बुलडोजर चलवा दिया. मंडी हटाने को लेकर सब्जी मंडी के दुकानदारों ने जमकर विरोध किया. फिलहाल मौके पर पहुंचकर भाजपा रितेश गुप्ता ने रेलवे अधिकारियों से बात कर तोड़फोड़ रुकवा दिया है.

मुरादाबाद : रेलवे की जमीन पर बनी अवैध सब्जी मंडी पर बुधवार को पुलिस बल के साथ रेलवे की टीम ने बुलडोजर चलवा दिया. मंडी हटाने को लेकर सब्जी मंडी के दुकानदारों ने जमकर विरोध किया. दुकानदारों का कहना है कि यह 200 साल पुरानी सब्जी मंडी है. यहीं से कारोबार करके वो अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं.

इस दौरान दुकानदारों ने दुकान लगाने के लिए जगह आवंटित किए जाने की मांग की. वहीं, सूचना पर भाजपा के शहर विधायक भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने रेलवे अधिकारियों से बात कर तोड़फोड़ रुकवा दी और समाधान निकाले जाने का आश्वाशन दिया है.

बता दें, मुरादाबाद में कपूर कंपनी पुल के नीचे रेलवे की जमीन है. इस पर सालों से अवैध रूप से बनी सब्जी मंडी लगती चली आ रही है. बुधवार को रेलवे विभाग के लोग आरपीएफ के साथ जेसीबी मशीन लेकर सब्जी मंडी को हटाने पहुंच गए. जैसे ही सब्जी मंडी में बुलडोजर चला, लोगों में हड़कंप मच गया. दुकानदारों ने इसका विरोध किया, लेकिन रेलवे विभाग ने किसी की एक नहीं सुनी. दुकानों और सब्जी मंडी में बने चबूतरों को तोड़ दिया गया. सब्जी मंडी तोड़े जाने की सूचना पर भाजपा से शहर विधायक रितेश गुप्ता भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कपूर कंपनी सब्जी मंडी पहुंच गए. इसके बाद विधायक ने डीआरएम से बात कर बुलडोजर रुकवा दिया.

जानकारी देते हुए दुकानदार व जिम्मेदार अधिकारी


विधायक रितेश गुप्ता का कहना है कि अंग्रेजों के जमाने से यहां सब्जी मंडी लगती आ रही है. इस मंडी को रेलवे की तरफ से हटवाया जा रहा है. डीआरएम से इस बारे में बात की गई है. मंडी से लगभग 100 से ज्यादा परिवारों का पालन-पोषण होता है. अधिकारियों से मिलकर जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा. वहीं, मामले में सीनियर डीसीएम का कहना था कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. बताया कि दो दिन पहले सभी को दुकान हटाने के लिए नोटिस दिया गया था.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव


कपूर कंपनी सब्जी मंडी में सब्जी व फल विक्रेता दुकानदारों का कहना है कि यह 200 साल पुरानी सब्जी मंडी है. इसी से उनके परिवारों का पालन-पोषण होता है. बताया कि वो किराए के मकान में रहते हैं. मंडी तोड़े जाने से उनके फल व सब्जियों का भारी नुकसान हुआ है. बताया उनके ऊपर लाखों रुपये का कर्ज है. मंडी खत्म होने पर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. सिर्फ दो दिन पहले उन्हें अपनी दुकान हटाने के लिए बताया गया था. कहा- इसकी जगह उन्हें दूसरी जगह दुकान लगाने की जगह दी जाए, जिससे उनके परिवारों का भरण-पोषण हो सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.