ETV Bharat / state

अमरोहा में पांच युवकों की गंगा नदी में डूबने से मौत, दो की तलाश जारी

author img

By

Published : Jun 11, 2019, 6:15 PM IST

अमरोहा में पांच युवकों की गंगा नदी में डूबने से मौत.

अमरोहा के ब्रजघाट इलाके में मुंडन संस्कार के दौरान नदी में पांच युवक डूब गए थे. जिससे उनकी मौत हो गई . वहीं नदी में डूबे दो युवकों की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं. वहीं प्रशासन ने पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का एलान किया है.

अमरोहा: जनपद के ब्रजघाट इलाके में सोमवार दोपहर नदी में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गई. वहीं मंगलवार को सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया, जबकि डूबे दो युवकों की तलाश जारी है. सभी युवक एक ही परिवार के थे.

अमरोहा में पांच युवकों की गंगा नदी में डूबने से मौत.
जानें क्या है पूरा मामला-
  • हसनपुर थाना क्षेत्र स्थित लोहारी खादर गांव निवासी गुड्डू जाटव बेटे कौशल का मुंडन संस्कार करने गंगा धाम ब्रजघाट पहुंचे थे.
  • इस दौरान गंगा में नहाते हुए गुड्डू के परिवार का सदस्य मनोज अचानक गंगा में डूबने लगा.
  • उसको बचाने के लिए परिवार के अन्य सदस्य एक के बाद एक कर नदी में कूद पड़े.
  • गहराई ज्यादा होने के चलते बचाव करने वाले सभी सदस्य नदी में डूबने लगे.
  • आस-पास के लोगों ने किसी तरह मनोज को तो बचा लिया, लेकिन दस युवक नदी में डूब गए.
  • स्थानीय लोगों ने मौके से किसी तरह तीन युवकों को सकुशल बचा लिया गया.
  • वहीं पांच युवकों को गंभीर हालत में नदी से निकाला गया, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
  • नदी में डूबे दो युवक अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.

पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया है. मंगलवार को पांचों युवकों का अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस के मुताबिक नदी में डूबे दो युवकों की तलाश में एनडीआरएफ के गोताखोर जुटे हुए हैं. वहीं प्रशासन ने जल्द ही सभी पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा राशि भी देने का एलान किया है.

Intro:एंकर: अमरोहा: अमरोहा जनपद के ब्रजघाट इलाके में कल दोपहर नदी में डूबने से पांच युवकों की मौत के बाद आज सभी मृतकों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. नदी में डूबे दो युवकों की तलाश जारी है और प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद ली है. एक ही परिवार के पांच युवकों की मौत के बाद पूरे गांव में हड़कम्प मचा हुआ है. हादसे में घायल तीन युवकों को मौके से सकुशल बचा लिया गया था जिनको शुरुआती उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. प्रशासन ने जल्द ही सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का एलान किया है.
सर खबर की फीड एफटीपी से भेजी गई है.
UP_AMR_ RESQUE_VIS1_7201687
UP_AMR_ RESQUE_VIS2_7201687
UP_AMR_ RESQUE_BYT1_7201687
स्लग से.


Body:वीओ वन: अमरोहा जनपद के हसनपुर थाना क्षेत्र स्थित लोहारी खादर गांव में आज मातम पसरा हुआ है. कल दोपहर लोहारी खादर गांव में रहने वाले गुड्डू जाटव अपने बेटे कौशल का मुंडन संस्कार करने गंगा धाम ब्रजघाट पहुंचे थे. इसी दौरान गंगा में नहाते हुए गुड्डू के परिवार का सदस्य मनोज अचानक गंगा में डूब गया जिसको बचाने के लिए परिवार के अन्य सदस्य एक के बाद एक नदी में कूद पड़े. पानी गहरा होने के चलते बचाव करने वाले सभी सदस्य नदी में डूबने लगे. आस- पास के लोगों ने किसी तरह बचाव करके मनोज को तो बचा लिया लेकिन दस युवक नदी में डूब गए. स्थानीय युवकों ने मौके से किसी तरह तीन युवकों को सकुशल बचा लिया जबकि पांच युवक गम्भीर हालत में नदी से निकाले गए जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. नदी में डूबे दो युवक अभी भी लापता है और उनकी तलाश जारी है.
बाइट- ब्रजेश कुमार: एएसपी अमरोहा
वीओ टू: पुलिस द्वारा सभी मृतकों के पोस्टमार्टम करवाने के बाद आज शव परिजनों को सौंपे गए जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. गांव के बाहर बने श्मशान में पांचों युवकों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. उस दौरान हर किसी की आंखों में आंसू नजर आ रहें थे. लोहारी खादर गांव में कल दोपहर से सन्नाटा पसरा हुआ है और किसी घर में खाना नहीं बना है. पुलिस के मुताबिक नदी में डूबे दो युवकों को एनडीआरएफ के गोताखोर तलाश कर रहें है और स्थानीय लोगों को भी मदद के लिए लगाया गया है. प्रशासन जल्द ही सभी पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा राशि भी प्रदान करेगा.
बाइट: ब्रजेश कुमार: एएसपी


Conclusion:वीओ तीन: एक ही परिवार के पांच युवकों की मौत के बाद हर कोई दुखी है. अमरोहा के ब्रजघाट इलाके में अक्सर डूबने से हादसे होते रहते है लेकिन प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं किये गए है. हादसे के बाद स्थानीय लोग एक बार फिर सुरक्षा इंतजामों की मांग कर रहें है साथ ही प्रशिक्षित गोताखोरों की नियमित तैनाती की मांग की जा रहीं है.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
अमरोहा
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.