ETV Bharat / state

देश के चार नए निर्यात उत्कृष्टता शहरों में मिर्जापुर का नाम, मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दी एक और सौगात

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 9:38 AM IST

देश में निर्यात उत्कृष्टता के 39 शहरों में मिर्जापुर सहित चार नए शहरों को टीईई की सूची में शामिल किया गया है. इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मिर्जापुर की हस्तनिर्मित कालीन और दरी उद्योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयां मिलेंगी.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर: सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को व्यापारियों, कारोबारियों और आम जनता के लिए बड़ी सौगात दी. देश में निर्यात उत्कृष्टता के 39 मौजूदा शहरों में मिर्जापुर सहित 4 नए शहरों को निर्यात उत्कृष्टता शहरों (टीईई) की सूची में शामिल किया गया है. इस बड़ी उपलब्धि के लिए अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुरवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से आज विंध्य नगरी मिर्जापुर के लोगों के लिए गौरव का क्षण है. क्योंकि, यह जनपद आज नई विदेश व्यापार नीति के तहत टाउन ऑफ एक्सपोर्ट एक्सिलेंस घोषित किया गया है. इससे यहां के हस्तनिर्मित कालीन और दरी उद्योग को नई ऊंचाइयां मिलेंगी. इस उद्योग के माध्यम से मिर्जापुर का नाम देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के तमाम देशों तक पहुंचेगा. मंत्रालय ने शुक्रवार को नई विदेश व्यापार नीति 2023 के तहत देश के 4 नए निर्यात उत्कृष्टता शहरों की घोषणा की. इसमें मिर्जापुर को हस्तनिर्मित कालीन और दरी के लिए राउंड ऑफ एक्सपोर्ट घोषित किया गया. इसके अलावा फरीदाबाद को परिधान, मुरादाबाद को हस्तशिल्प और वाराणसी को हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पाद के लिए शामिल किया गया.

बता दें कि टीईटी ऐसे औद्योगिक समूह होते हैं, जिन्हें उनके निर्यात के आधार पर मान्यता प्रदान की जाती है. इसके तहत संबंधित शहर के कारोबारियों को आर्थिक विकास के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है. औद्योगिक समूहों की क्षमता का अधिकतम उपयोग करने, मूल्य श्रृंखला और नवीन बाजारों का विकास करने के उद्देश्य से यह मान्यता प्रदान की जाती है. मिर्जापुर को चार नए निर्यात उत्कृष्टता वाले शहरों में शामिल किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरा संसदीय क्षेत्र भी आज विदेश व्यापार नीति 2023 के तहत घोषित किए गए चार नए निर्यात उत्कृष्टता वाले शहरों में से एक है. साथ ही कहा कि टीईई स्कीम में शामिल होने से मिर्जापुर में कालीन व दरी उद्योग को नए बाजार उपलब्ध कराने, उद्योग को विस्तार देने और शहर में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाइयों की विश्वसनीयता भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगी.

उन्होंने कहा कि उद्योग को बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराने में आसानी होगी. साथ ही इस महत्वपूर्ण उद्योग को प्राथमिकता के आधार पर बाजार उपलब्ध कराने, स्कीम के तहत विपणन, निर्माण और औद्योगिक सेवाओं के लिए निर्यात प्रोत्साहन परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न व्यापार प्रदर्शनियों और मेलों में भाग लेने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. यह जानकारी अपनादल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने दी.

यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूल के बच्चों को आईआईटी मद्रास के शिक्षक पढ़ाएंगे, 100 स्कूल में होगी पढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.