ETV Bharat / state

मिर्जापुर तिहरा हत्याकांडः मुख्यमंत्री के बाद परिजनों ने डीएम से की मुलाकात

author img

By

Published : Dec 17, 2020, 7:20 PM IST

डीएम से मिलने पहुंचे परिजन
डीएम से मिलने पहुंचे परिजन

मिर्जापुर के बहुचर्चित तिहरे हत्याकांड में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. इस मामले में विधायक रत्नाकर मिश्रा गुरुवार को पीड़ित परिजनों को लेकर जिलाधिकारी से मिलाने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि सीएम ने मामले का संज्ञान ले लिया है, जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.

मिर्जापुरः लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद पीड़ित परिजनों ने परिवार की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को डीएम से मुलाकात की. डीएम से मिलाने पहुंचे नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही तीनों बच्चों की हत्या का खुलासा होगा. साथ ही परिवार की सुरक्षा और आर्थिक मदद की जाएगी.

डीएम से मिलने पहुंचे परिजन.

जल्द खुलासे का आश्वासन
मामले में विधायक रत्नाकर मिश्रा गुरुवार को पीड़ित परिजनों को लेकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे. इस दौरान बीजेपी विधायक ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात के दौरान जल्द मामले के खुलासे का आस्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने इसके अलावा परिजनों की सुरक्षा का भी आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री के तरफ से मुआवजे की 5 लाख रुपये की राशि परिजनों को दे दी गई है. अन्य आश्वासन जल्द पूरा किया जाएगा.

परिजन असंतुष्ट
वहीं बीजेपी विधायक के साथ आये पीड़ित परिजनों ने कहा कि इस घटना का पुलिस जल्द खुलासा करे, तभी हमें न्याय मिलेगा. अभी तक की कार्रवाई से हम संतुष्ट नही हैं. हर कोई आश्वासन दे रहा है, जब हत्यारे पकड़े जाएंगे तब कोई निष्कर्ष निकलेगा.

मृतक ( फाइल फोटो ).
मृतक ( फाइल फोटो ).

सामाजिक संगठन भी सक्रिय
दूसरी तरफ इस मामले को लेकर लगातार कुछ संगठन सक्रिय हैं. संकल्प क्रांति न्यास के अध्यक्ष सर्वेश कुमार पांडेय ने भी अपने सहयोगियों के साथ 7 दिसंबर को चक्का जाम किया था. इस दौरान एसपी अजय कुमार सिंह ने अतिशीघ्र आरोपियों को पकड़ने की बात कही थी. बहरहाल अब सीएम योगी ने भी इस मामले का संज्ञान ले लिया है.

यह भी पढ़ेंः- मिर्जापुर तिहरा हत्याकांडः मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद फिर से सक्रिय हुई पुलिस

क्या है पूरा मामला
एक दिसंबर को तीन बच्चे घर से निकल कर जंगल में बेर खाने चले गए थे. वापस नहीं आने पर 2 दिसंबर को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. उसी दिन तीनों बच्चों के लेहड़िया बंधे में शव बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान आने से हत्या में मुकदमा दर्ज किया गया था. तब से लेकर अभी तक एसआईटी, एसटीएफ और लोकल पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. फिर भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पूरे मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है. अब देखना होगा कि पुलिस अपराधियों तक कब पहुंचती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.