ETV Bharat / state

बीजेपी से 'बागी' होकर निर्दल प्रत्याशी ने लगाए गंभीर आरोप, किये यह वादे

author img

By

Published : May 1, 2023, 8:41 PM IST

यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों ने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. टिकट न मिलने पर नाराज कार्यकर्ताओं ने चुनावी मैदान में ताल ठोंक दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देखें पूरी खबर

मिर्जापुर : बीजेपी से 'बागी' होकर नगर पालिका परिषद से ताल ठोंकने वाले निर्दल प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता की. मनोज श्रीवास्तव को भाजपा से निष्कासित किए जाने के बाद सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 'नगर पालिका को नरक पालिका बना दिया गया है. इस दौरान उन्होंने नगर का विकास करने का भी वादा किया.'



बीजेपी से निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद मिर्जापुर से टिकट कटने पर निर्दलीय ताल ठोंकने वाले मनोज श्रीवास्तव ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर जमकर आरोप लगाये. बता दें बीजेपी ने मनोज श्रीवास्तव सहित 14 भाजपा नेता को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उन्होंने कहा कि गलत और सही का मूल्यांकन जनता करती है. यह उनका अधिकार है, वह पार्टी से मुझे निष्कासित कर सकते हैं, निकाल सकते हैं, लेकिन मिर्ज़ापुर नगर के दिल, दिमाग, मन, मस्तिष्क में मैं बैठा हूं. जनता के हृदय से मुझे नहीं निकाल पाएंगे. इसको लेकर उन्होंने कहा कि वाटर कूलर, सोलर लाइट, औने पौने दाम में भू माफियों को जमीन का आवंटन सहित कई घोटाले किए गए. 5 वर्ष घोटालों को जानते हुए भी चुप रहने के प्रश्न पर कहा कि अनुशासित होने के कारण नहीं बोले, पर अब पार्टी से बाहर हैं, अगर पार्टी में होते हुए भी जीत दर्ज करते तब भी खुलासा करते. उन्होंने कहा कि जीत के बाद सीता रसोई चलाउंगा.


उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद और स्नेह सदैव मेरे साथ रहा है, इसी सहयोग से जीत मिलेगी और सीमित संसाधनों में चतुर्मुखी विकास नगर पालिका का होगा. उन्होने कहा कि सीएसआर फंड से नगरपालिका का विकास करूंगा. गरीबों के लिए सीता रसोइया, निशुल्क कोचिंग सहित अन्य सुविधाओं का भी विकास जनहित में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ से चलेगी तीसरी भारत गौरव यात्रा ट्रेन, आईआरसीटीसी ने बनाया टूर प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.