ETV Bharat / state

लखनऊ से चलेगी तीसरी भारत गौरव यात्रा ट्रेन, आईआरसीटीसी ने बनाया टूर प्लान

author img

By

Published : May 1, 2023, 6:55 AM IST

लखनऊ से तीसरी भारत गौरव यात्रा ट्रेन (Third Bharat Gaurav Yatra Train) चलेगी. आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने इसको लेकर पूरा प्लान तैयार किया है.

irctc railway  Indian Railway Catering and Tourism Corporation  Third Gaurav Bharat Yatra Train  तीसरी गौरव भारत यात्रा ट्रेन  डियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड  भारत गौरव यात्रा ट्रेन  Bharat Gaurav Yatra Train
irctc railway Indian Railway Catering and Tourism Corporation Third Gaurav Bharat Yatra Train तीसरी गौरव भारत यात्रा ट्रेन डियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत गौरव यात्रा ट्रेन Bharat Gaurav Yatra Train

लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) अपनी तीसरी भारत गौरव यात्रा ट्रेन (Third Bharat Gaurav Yatra Train) लखनऊ से शुरू करने को तैयार है. यह यात्रा लखनऊ से शुरू होकर अयोध्या से अंगकोरवाट, समर डिलाइट, वियतनाम, लाओस, कंबोडिया के लिए होगी. आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि टूर पैकेज 19 मई से 28 मई तक होगा. इस टूर से दक्षिण पूर्व एशिया में प्राचीन भारतीय संस्स्कृति को देखने का अवसर प्राप्त होगा.

लखनऊ-बनारस समेत तीन जोड़ी ट्रेनें आठ मई से होंगी निरस्त: रेलवे प्रशासन वाराणसी जंक्शन यार्ड की मरम्मत और मुरादाबाद रेलखंड पर ट्रेनों का दबाव कम करेगा. इसके लिए आठ मई से चार अगस्त तक लखनऊ-बनारस सहित लखनऊ से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी. इनमें लखनऊ जंक्शन से झांसी, झांसी से लखनऊ जंक्शन, लखनऊ जंक्शन से मेरठ और मेरठ से लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी. इसके चलते विभिन्न शहरों के बीच ट्रेनों के जरिए आवागमन करने में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. ट्रेनों की जगह उन्हें रोडवेज बसों या फिर अन्य साधनों का इस्तेमाल करना पड़ेगा.

दरभंगा-अमृतसर ट्रेन निरस्त: पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर सुड़िया मऊ-पैंतीपुर खंड के दोहरीकरण का कार्य कराया जाएगा. इसके चलते एक मई और नौ मई को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन नलांख्या 15211 और 15212 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. दरभंगा से छह मई को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी एक्सप्रेस दरभंगा से दो घंटे रोककर संचालित की जाएगी. इसके अलावा पांच मई को जम्मूतवी-बरौनी तीन घंटे, आठ मई को गोरखपुर से अमृतसर दो घंटे, एक मई और आठ मई को अमृतसर से सहरसा अपने टाइम टेबल से तीन घंटे की देरी से संचालित होगी.

ये भी पढ़ें- Video: बारिश में दूल्हा दुल्हन के सात फेरे का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.