ETV Bharat / state

Train Accident: ट्रैक पार करते समय राजधानी एक्सप्रेस से कटकर एक जायरीन की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 10:49 PM IST

मिर्जापुर रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन हादसे में एक महिला जायरीन की कटकर मौत हो गई. वहीं, 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

रेलवे सुरक्षा बल चुनार प्रभारी
रेलवे सुरक्षा बल चुनार प्रभारी

मिर्जापुर: जनपद में गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक जायरीन की मौत हो गई. जबकि 7 जायरीन गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

वाराणसी के चुनार कोतवाली क्षेत्र निवासी संत लाल, मोहम्मद इश्तियाक, बानो, रेशमा, कलामुद्दीन, नेहा, साहिबा सुल्ताना और रशीदा अजमेर शरीफ से अजमेर सियालदा एक्सप्रेस ट्रेन से जियारत कर घर लौट रहे थे. इस ट्रेन का स्टॉपेज चुनार में नहीं था. मुगलसराय स्टेशन होने के कारण चुनार रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन डगमगपुर के पास रुक गई. उसमें बैठे जायरीन ट्रेन से उतरकर ट्रैक पार कर रहे थे. उसी समय डाउन लाइन पर अगरतला राजधानी एक्सप्रेस आ गई. जिसकी चपेट में आने से युवती साहिबा सुल्ताना की मौत हो गई. वहीं, संत लाल, मोहम्मद इश्तियाक, बानो, रेशमा, कलामुद्दीन, नेहा और रशीदा गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दी.

रेलवे सुरक्षा बल चुनार प्रभारी मो. सालिक ने बताया कि हादसे की जानकारी पर पुलिस को सूचना गई. साथ ही मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. यह हादसा रेलवे ट्रैक पार करते समय अगरतला राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुआ है. इस हादसे में एक यात्री की मौत हुई है. जबकि 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- 'भरी कोर्ट में गोली मारेंगे' गाने वाले कलाकार और 40 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज


यह भी पढ़ें- Suicide in Jhansi: प्रेमिका ने कहा तो शादीशुदा प्रेमी ने उसके सामने ही दे दी जान, घर मिलने पहुंचा था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.