ETV Bharat / state

साहसी टनमन; लकड़बग्घे ने हमला किया तो मुंह दबाकर गंगा में कूदा, पानी में डुबोकर मार डाला

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 1:50 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 2:43 PM IST

े्प
पिेप

मिर्जापुर में एक लकड़बग्घे ने ग्रामीण पर हमला (Mirzapur hyena attack) कर दिया. खुद की जान पर आफत आने पर ग्रामीण साहस दिखाते हुए उसका मुंह दबाकर गंगा में कूद पड़ा. इसके बाद उसे मार डाला.

मिर्जापुर : जिले के अदलहाट थाने के पुलिस चौकी नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम सभा शाहपुर में शनिवार की सुबह एक लकड़बग्घा पहुंच गया. लोगों ने डीएफओ को जानकारी दी. कई घंटे तक ग्रामीण दहशत में रहे. इस बीच लकड़बग्घे ने दो कुत्तों को मार डाला. इसके बाद गंगा नदी के किनारे एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. इससे वह जख्मी हो गया. खुद की जान बचाने के लिए ग्रामीण लकड़बग्घे का मुंह दबाकर उसे लेकर गंगा में कूद गया. इसके बाद पानी में डुबोकर उसे मार डाला.

खुद की जान बचाने के लिए किया साहस : शाहपुर में सुबह सभी लोग अपने कार्यों में व्यस्त थे. इस दौरान एक लकड़बग्घा पहुंच गया. ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके साथ ही वन विभाग को भी सूचना दी. ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे. लकड़बग्घे ने दो कुत्तों पर हमला कर उन्हें मार डाला. इसके बाद रैपुरिया गंगा घाट पर पहुंच गया. यहां मल्लाह छैबर उर्फ टनमन (45) पर हमला कर दिया. इससे वह जख्मी हो गया. छैबर ने बताया कि लकड़बग्घा उस पर पूरी तरह हमलावर हो गया था. खुद की जान बचाने के लिए उसने लकड़बग्घे का मुंह दबा लिया. इसके बाद भी उसे डर था कि जैसे ही वह उसका मुंह छोड़ेगा, वह फिर से हमला करेगा. इस पर वह लकड़बग्घे को लेकर वह गंगा में कूद गया. इसके बाद उसे कुछ देर तक पानी में डुबोए रखा. इससे वह मर गया.

वन्य जीव प्रभाग में अब बचे 12 बड़े लकड़बग्घे : लकड़बग्घा आने की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची. नारायणपुर पुलिस चौकी से पुलिस भी पहुंची. इस बीच सूचना मिली कि गंगा घाट पर लकड़बग्घे को मार दिया गया है. प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्र ने बताया कि गांव में लकड़बग्घा आने की सूचना मिली थी. टीम उसकी तलाश में लगी थी. लकड़बग्घे ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. घायल हुए व्यक्ति ने उसे मार डाला. मामले की जांच की जा रही है. कैमूर वन्य जीव प्रभाग में कुल 13 बड़े लकड़बग्घे हैं. इसमें सात नर और छह मादा हैं. इनके साथ पांच बच्चे हैं. एक बड़े लकड़बग्गे की मौत के बाद अब 12 ही बचे हैं. छोटे बड़े मिलाकर कुल संख्या 17 हैं. जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें : भतीजे से अवैध संबंध में पत्नी ने गला दबाकर पति को मार डाला था, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

Last Updated :Dec 23, 2023, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.