ETV Bharat / state

अलीगढ़, गोरखपुर और जौनपुर में पकड़े गए मुन्ना भाई, मिर्जापुर में नकल करने के आरोपी की थाने में पिटाई

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 10:18 PM IST

ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा में मिर्जापुर में सोमवार को नकल के कुल पांच मामले सामने आए थे. पुलिस इनकी जांच कर रही है. वहीं मंगलवार को भी अलीगढ़, जौनपुर और गोरखपुर में नकलची पकड़े गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

मिर्जापुर में नकलचियों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी.

मिर्जापुर : ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा में पहले दिन सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते एक अभ्यर्थीं को पकड़ा गया था. मंगलवार को अभ्यर्थी ने पुलिस पर थाने में पिटाई करने का आरोप लगाया. मेडिकल कराने पहुंचे अभ्यर्थी ने चोट ने निशान भी दिखाए. उसका एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मिर्जापुर में पांच पर मुकदमा दर्ज किया गया. इनमें से दो पुलिस की गिरफ्त में हैं. एक मामले में दूसरे की स्थान पर परीक्षा दी जा रही थी तो दूसरे में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग किया जा रहा था. दोनों आरोपियों को जेल भिजवाया जा रहा है. वहीं दूसरे दिन की परीक्षा में मंगलवार को अलीगढ़ में नौ आरोपी गिरफ्तार किए गए, जबकि गोरखपुर में पांच मुन्ना भाई पकड़े गए. इसके अलावा जौनपुर में भी 13 आरोपी पकड़े गए.

पत्नी को भी परीक्षा में बैठाने की थी तैयारी : पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि एक अभ्यर्थी चप्पल में एटीएम के मास्टर कार्ड में छुपाकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सेंटर में लेकर चला गया. पीपी की आवाज आने पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज के कक्ष निरीक्षक को शक हुआ था. केंद्र संचालक ने नकल करने के आरोपी अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने केंद्र संचालक के तहरीर पर अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. अभ्यर्थी प्राइवेट आईटीआई स्कूल का टीचर बताया जा रहा है. वह जौनपुर के अहमलपुर जफराबाद का रहने वाला है. उसका नाम गौतम यादव है. यदि 26 जून को प्रथम पाली की परीक्षा देने में वह सफल हो जाता तो अपनी पत्नी को भी उसने इसी माध्यम से परीक्षा दिलाने की तैयारी कर ली थी. पकड़े गए अभ्यर्थी ने बताया कि यहां से वह प्रश्न पढ़कर बता रहा था जबकि उसका भांजा उत्तर बता रहा था. पुलिस अब भांजे और वाइफ की भी तलाश में जुटी है.

कुल पांच मुकदमे दर्ज : दूसरा अभ्यर्थी बीएलजे इंटर कॉलेज में 26 जून को दूसरी पाली में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया. उसका नाम नवीन कुमार है. वह उमराह पटना बिहार का रहने वाला है. बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन नहीं होने पर उसे पकड़ा गया. केंद्र संचालक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मिर्जापुर जनपद में नकल के मामले में कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. तीन की जांच चल रही है. दो को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है.

पुलिस पर पिटाई का लगाया आरोप : इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करने के मामले में पकड़े गए अभ्यर्थी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगा रहा है. मेडिकल कराने पहुंचे आरोपी ने चोट के निशान भी दिखाए. आरोपी छात्र का कहना है कि गलती हो गई है. थाने में पुलिस वालों ने मेरी पिटाई की है.

अलीगढ़ में भी पकड़े गए नकलची.

अलीगढ़ में नौ आरोपी गिरफ्तार : ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा में नौ मुन्ना भाई गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस मामले में पांच थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पकड़े गए मुन्नाभाई सॉल्वर गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं. इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, प्रवेश पत्र के अलावा कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं. मुन्ना भाई कोचिंग सेंटर के जरिए परीक्षा पास कराने के खेल में शामिल हैं. एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि परीक्षा में पास कराने के लिए मोटी रकम एडवांस के तौर पर ली गई थी. हालांकि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि जिनके स्थान पर परीक्षा दे रहे थे. वे उनके रिश्तेदार, मित्र या भतीजे हैं. जिनसे परीक्षा पास कराने के बदले 50 हजार रुपये लिए गए थे. वहीं, इनके आधार कार्ड और दस्तावेज में फेरबदल किया गया था. रेडिएंट स्टार स्कूल लोधा में भूपेंद्र के स्थान पर परीक्षा देने आए राजेश, हेमंत के स्थान पर योगेंद्र कोचिंग सेंटर पर पढ़ाते थे. गांधी पार्क के पालीवाल इंटर कॉलेज में अजीत के स्थान पर अंकित, परम वर्मा के स्थान पर तनुज यादव पकड़े गये. चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज में उमेश की जगह राहुल को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. नौरंगी लाल इंटर कॉलेज में परमवीर की जगह दलवीर परीक्षा देते पकड़ा गया. डीएवी इंटर कॉलेज में संजय की जगह प्रशांत प्रदीप यादव की जगह अनुज, अवनीश की जगह आलोक को पकड़ा गया. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि मोटी रकम लेकर दूसरे की जगह परीक्षा देने आए थे. 26 सेंटरों पर दो पारियों में परीक्षा कराई जा रही थी.

गोरखपुर में मुन्ना भाइयों पर कार्रवाई.

गोरखपुर में भी पकड़े गए पांच मुन्ना भाई : एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जिले के 49 केंद्रों पर हो रही परीक्षा में पांच मुन्ना भाई पकड़े गए. केन्द्र व्यवस्थापकों ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपियों से पूछताछ के जरिए स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच गिरोह के अन्य सदस्यों से पहुंचने का प्रयास करेगी. उन्होंने बताया कि सॉल्वर में दो बिहार के नालंदा और एक पटना से हैं. दो बलिया और गाजीपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी सरस्वती शिशु मंदिर, एडी गर्ल्स इंटर कॉलेज, भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय और एमएसआई इंटर कॉलेज से हुई है. पकड़े गए लोगों के नाम विशाल पांडेय, जय बहादुर निषाद, रोशन कुमार और रामसेवक राव, जगदंबा हैं. कैंट और कोतवाली थाने की पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. इसमें से एक ने कबूल किया है कि वह ₹2 लाख लेकर दूसरे की जगह परीक्षा देने बैठा था, जबकि एक ने कहा कि वह अपने साथी को परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए ऐसा कर रहा था. एक अन्य ने दोस्ती में ऐसा करना स्वीकार किया है.

जौनपुर में भी पकड़े गए मुन्ना भाई.

जौनपुर में सॉल्वर गैंग के 13 सदस्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ गिरफ्तार : परीक्षा में नकल कराने की तैयारी कर रहे सॉल्वर गैंग के 13 सदस्यों को पकड़ लिया गया. पकड़े गए आरोपियों के पास से 27 मोबाइल, आठ ब्लूटूथ डिवाइस, 15 माइक्रो एयर बड्स, 14 सिम कार्ड, 114 बैंक चेक, मूल अंकपत्र, दो लैपटॉप व नकद 82860 रुपये, दो चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं. दो आरोपी मौके से फरार हो गए, उनकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों में कमलेश यादव (लेखपाल) निवासी ग्राम सरायभादी थाना तरवां आजमगढ़, राम मिलन यादव, निवासी जलालपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर, शुभम यादव निवासी सरायभादी थाना तरवां आजमगढ़, किशन जायसवाल निवासी आशानन्दपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, शैलेन्द्र यादव निवासी गोवरचोत्ता थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर, स्वामीनाथ सिंह यादव निवासी मटेहू थाना मरदह जनपद गाजीपुर, संजय यादव निवासी ओडराई थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर, उत्पल सिंह गोविंद गुप्ता निवासी रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, निहाला सिंह निवासी सकरा थाना रामपुर, अभिषेक उपाध्याय निवासी ग्राम सद्दोपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर, हिमांशु मौर्या निवासी दरियापुर थाना फूलपुर प्रयागराज. अभितेष मौर्या निवासी लिलहट थाना फूलपुर प्रयागराज आदि शामिल हैं. सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि मुख्य आरोपी आशीष पटेल है, उसकी तलाश की जा रही है. आरोपियों के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते पकड़ा गया परीक्षार्थी, बरेली में सात सॉल्वर गिरफ्तार

Last Updated :Jun 27, 2023, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.