ETV Bharat / state

मिर्जापुर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते पकड़ा गया परीक्षार्थी, बरेली में सात सॉल्वर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 7:37 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 7:27 PM IST

ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा में नकल करने के मामले में मिर्जापुर और बरेली में कार्रवाई हुई है.

मिर्जापुर
मिर्जापुर

मिर्जापुर : ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते एक अभ्यर्थी को पकड़ लिया गया. अभ्यर्थी कान में डिवाइस लगाकर नकल कर रहा था. केंद्र संचालक ने अभ्यर्थी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं बरेली में भी एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग का खुलासा करते हुए मास्टर माइंड सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

स्लीपर में रखकर पहुंचा था डिवाइस : मिर्जापुर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में उस समय अफरातफरी मच गई जब ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की पहली पाली की परीक्षा के दौरान पीपी की आवाज आने पर कक्ष निरीक्षक ने अभ्यर्थी को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते पकड़ लिया. इसकी सूचना केंद्र संचालक ने उच्च अधिकारियों को दी. उच्च अधिकारी मौके पहुंचकर पूछताछ करते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. केंद संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया. छात्र इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस स्लीपर में रखकर परीक्षा कक्ष में पहुंचा था. इसके बाद कान में लगा लिया. डिवाइस कनेक्ट नहीं हो पाया था, जिसके चलते पीपी की आवाज आने लगी.

क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि आर्य कन्या इंटर कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. अभ्यर्थी जौनपुर से मिर्जापुर में परीक्षा देने आया था. पूरे गैंग का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा. बता दें कि ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा मिर्जापुर जनपद के 18 केंद्र पर कराई जा रही है. दो पालियों में यह परीक्षा 26 जून और 27 जून को हो रही है.

बरेली में एसटीएफ ने पकड़ा सॉल्वर गैंग : बरेली में एसटीएफ की टीम ने एक सॉल्वर गैंग का खुलासा किया. मास्टर माइंड सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सॉल्वर गैंग के आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक पद की परीक्षा में सेंधमारी करने आए थे. सोमवार को परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के बीच सॉल्वर होने की सूचना बरेली एसटीएफ यूनिट को मिली. इसके बाद परीक्षा से पहले ही टीम ने मास्टरमाइंड सहित 7 सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बिहार और मुरादाबाद के रहने वाले हैं. टीम अभी सॉल्वर गैंग के सदस्यों से पूछताछ में जुटी हुई है.

कानपुर में भी पकड़ा गया नकलची : मालरोड स्थित एबी विद्यालय को परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया है. सोमवार को पहली पाली की परीक्षा में कक्ष संख्या-16 में प्रयागराज के सराय ममरेज खानपुर दांडी निवासी दिनेश कुमार परीक्षा दे रहा था. कक्ष निरीक्षक को उस पर संदेह हुआ. उन्होंने उसकी तलाशी ली तो उसके कान में एक ब्लूटूथ डिवाइस लगा हुआ था. कक्ष निरीक्षक का कहना है, आरोपी धीमी-धीमी आवाज में किसी से बात कर रहा था. पूछताछ में पता चला कि कुछ सॉल्वर सेंटर के बाहर कार में बैठकर उसकी मदद कर रहे थे. एसीपी कैंट बृजनारायण सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस मामले से जुड़े अन्य सॉल्वर की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : खनन अधिकारी बनकर अवैध वसूली करता था निलंबित इंस्पेक्टर, पुलिस ने दबोचा

Last Updated : Jul 4, 2023, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.