ETV Bharat / state

मवाना में तैयार हो रही महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी, सीएम करेंगे उद्घाटन

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 6:30 PM IST

यूपी के मेरठ जिले में महिला उत्पीड़न मामलों की काउंसलिंग के लिए मवाना हस्तिनापुर रोड पर नवीन सब्जी मंडी में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाई जा रही है. इस चौकी का उद्घाटन सीएम योगी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर करेंगे.

महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी मवाना.
महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी मवाना.

मेरठः मवाना सर्किल के चार थानों में महिला उत्पीड़न मामलों की काउंसलिंग के लिए अब जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसके लिए मवाना हस्तिनापुर रोड पर नवीन सब्जी मंडी में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाई जा रही. इस चौकी का उद्घाटन 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए करेंगे. मवाना में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनने से महिलाओं का सुलभ न्याय मिलने के साथ जिला मुख्यालय पर बोझ कम होगा. चौकी जिला मुख्यालय में एकमात्र महिला थाना होने की वजह से मामलों का निस्तारण होने में परेशानी हो रही थी.

नवीन सब्जी मंडी परिसर में बन रही चौकी
मवाना हस्तिनापुर रोड पर नवीन सब्जी मंडी परिसर में पुलिस चौकी तैयार की जा रही है. इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि डीजीपी उत्तर प्रदेश के आदेश के बाद ग्रामीण क्षेत्र के मवाना सर्किल के कस्बा मवाना में महिला रिपोर्टिंग चौकी तैयार हो रही है. इसमें थाना मवाना सहित हस्तिनापुर, फलावदा, बहसूमा थाना क्षेत्र की महिलाओं की काउंसिलिंग की जाएगी.

अंतरराष्ट्रीय दिवस पर चौकी का होगा उद्घाटन
इस चौकी में एक महिला सब इंस्पेक्टर चौकी प्रभारी, दो पुरुष हेड कांस्टेबल, 2 महिला हेड कांस्टेबल, दो पुरुष कांस्टेबल तैनात होंगे. इस चौकी में महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा आदि महिला संबंधित अपराध के मामले सुने जाएंगे. जिला मुख्यालय पर होने वाली काउंसलिंग भी इसी चौकी पर होगी. यह महिला पुलिस चौकी जिला मुख्यालय में स्थापित महिला थाने से संबंध होगी. इंस्पेक्टर ने बताया कि इससे पीड़ित महिला व उसके परिजनों को जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. इस चौकी का उद्घाटन 8 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.