ETV Bharat / state

मेरठ को आज मिलेगा आईटी पार्क का तोहफा, केंद्रीय राज्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Dec 28, 2021, 10:52 AM IST

मेरठ आईटी पार्क.
मेरठ आईटी पार्क.

मेरठ को मंगलवार को आईटी पार्क का तोहफा मिल जाएगा. केंद्रीय कौशल विकास, उद्यमशीलता, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर आज मेरठ में देश के 62वें और प्रदेश के पांचवें आईटी पार्क का उद्घाटन करेंगे.

मेरठः मंगलवार को आईटी पार्क का उद्घाटन होने जा रहा है. STPI यानी सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया की तरफ से 62वां केंद्र स्थापित किया गया है. इन्क्यूबेशन केंद्र आईटी पार्क के बाद डिजीटली पहचान भी अब मेरठ को मिल जाएगी. बता दें कि यह पार्क प्रदेश का पांचवा आईटी पार्क है. इसका उद्घाटन केंद्रीय कौशल विकास, उद्यमशीलता, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर करेंगे.

मेरठ के बाईपास स्थित वेदव्यासपुरी के नजदीक में आईटी पार्क का उद्घाटन होने जा रहा है. अब पश्चिमी यूपी में ही नहीं बल्कि देश में मेरठ के नाम एक और उपलब्धि होने जा रही है. तकनीकी के क्षेत्र में अब देशभर में मेरठ भी देश की डिजिटल सोसाइटी में जुड़ जाएगा. उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर, विधायक डा. सोमेंद्र तोमर, एसटीपीआई के डीजी अरविंद कुमार, केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव भुवनेश कुमार आदि मौजूद रहेंगे.

मेरठ आईटी पार्क.

मेरठ आईटी पार्क (STPI) नोएडा के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत 54 वां केंद्र है. जबकि देश का 62वां केंद्र है. आईटी पार्क के निर्माण में करीब 13 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से 2.49 एकड़ जमीन पर बनाया गया है. जिसके लिए मेरठ विकास प्राधिकरण की तरफ से जमीन उपलब्ध कराए गई थी. 14 अगस्त 2017 को मेरठ में इसका कार्य शुरू हुआ था.

इसे भी पढ़ें - आगरा में बनेगा आईटी पार्क, यूपी बनेगा देश का आईटी हब: राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर

25,074 वर्ग फुट में बना है आईटी पार्क

मेरठ का आईटी पार्क कुल 25 हजार 74 वर्ग फुट में तैयार किया गया है. 3,704 वर्ग फुट में 133 सीटों के साथ प्लग-एन-प्ले स्पेस, 2,021 वर्ग फुट में रॉ इन्क्यूबेशन का स्थान है जो कि हाई स्पीड डेटा संचार सुविधाओं से लैस है. कंपनी का दावा है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में एसटीपीआई की रजिस्टर्ड यूनिट्स ने आईटी/ आईटीईएस निर्यात में 4,96,313 करोड़ रुपये का योगदान दिया था, जिसमें उत्तर प्रदेश ने 22,671 करोड़ का योगदान दिया था. वर्तमान में लखनऊ, कानपुर, नोएडा और प्रयागराज में ही आईटी पार्क हैं.

Last Updated :Dec 28, 2021, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.