ETV Bharat / state

शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल नवांकुर के सीजन 4 की घोषणा, यूपी के इन 3 मंडलों के प्रतिभागियों के लिए सुनहरा मौका

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 11:04 AM IST

Updated : Aug 26, 2023, 3:40 PM IST

Navankur 2023 Meerut
Navankur 2023 Meerut

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल नवांकुर 2023 की घोषणा की गई. चयनित फिल्मों को 30 अक्टूबर को प्रदर्शित किया जाएगा. इनमें से सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को मेरठ चलचित्र सोसाइटी पुरस्कृत भी करेगा.

शार्ट फिल्म फेस्टिवल के बारे में जानकारी देते मेरठ चलचित्र सोसाइटी के महासचिव प्रो. अमरीश पाठक.

मेरठः जिले के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. तिलक पत्रकारिता एवं जनसंपर्क संस्थान के साथ विश्वविद्यालय ने इसकी घोषणा की है. इसमें शॉर्ट फिल्म मेकर्स को हुनर दिखाने का यह सुनहरा मौका मिल रहा है. वेस्ट यूपी के मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के युवा इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं और नगद पुरस्कार जीत सकते हैं. शार्ट फिल्म फेस्टिवल 'नवांकुर सीजन 4' में रजिस्ट्रेशन कराकर निर्धारित टॉपिक में से किसी भी टॉपिक पर शॉर्ट फिल्म बनाकर अपना हुनर दिखाया जा सकता है.

मेरठ चलचित्र सोसाइटी के महासचिव प्रो. अमरीश पाठक ने बताया कि 15 अक्टूबर तक आवेदन करने की समय सीमा तय की गई है. वहीं, 29 अक्टूबर 2023 को चुनी गई फिल्मों का प्रदर्शन भी फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा. शुक्रवार को का पोस्टर जारी किया गया. यूनिवर्सिटी के तिलक पत्रकारिता जनसंचार स्कूल के निर्धारित विषयों में से किसी विषय पर तय अवधि में अगर कोई फिल्म बनाता है और वह तय मानकों के अनुरूप मिलती होगा, तो उसके मेकर को इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा.

चलचित्र सोसाइटी के अध्यक्ष और प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि नवांकुर-2023 विश्वविद्यालय में शार्ट फिल्म फेस्टिवल का चौथा सीजन है. इसका थीम भी फाइनल हो चुका है. जो विषय फिल्म सोसाइटी के द्वारा तय हैं, उन्हीं फिल्मों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

इन थीम में अपने पसंद का विषयः भारतीय संस्कृति एवं मूल्य, राष्ट्रीय जागरूकता एवं मूल्य, आजादी का अमृत महोत्सव, विभाजन की विभीषिका, भारत के महापुरुष एवं ऐतिहासिक स्थल, सामाजिक समरसता, सामाजिक सेवा, नागरिक कर्तव्य, धर्म एवं अध्यात्म, बदलता भारत, कौशल विकास नवाचार, रचनात्मक कार्य, भारतीय संस्कृति एवं विरासत, वोकल फॉर लोकल और महिला सशक्तिकरण.

15 मिनट तक की हो सकती है शॉर्ट फिल्मः विभागध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि इस फेस्टिवल के लिए कुल अलग-अलग 2 कैटेगरी की फिल्में आमंत्रित की गई हैं. इनमें एक श्रेणी में 5 मिनट तक की शॉर्ट फिल्में होंगी. जबकि, दूसरी श्रेणी में अधिकतम 15 मिनट तक की शॉर्ट फिल्में होंगी. इतना ही नहीं प्रत्येक श्रेणी में टॉप 5 फिल्मों को निर्णायक मंडल चुनेगा. साथ ही 3 शॉर्ट फिल्मों को सांत्वना पुरस्कार भी मिलेगा.

नगद पुरस्कार देगा निर्णायक मंडलः 15 मिनट की जो श्रेणी की फिल्मों में जो सर्वश्रेष्ठ होगी. उसे 21 हजार रुपये और द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली फिल्म को 11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. इनके अलावा 3 सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसी तरह दूसरी श्रेणी के 5 मिनट के समय सीमा वाली शॉर्ट फिल्म के लिए प्रथम पुरस्कार 11 हजार रूपये और द्वितीय पुरस्कार 5100 रूपये का और 3 सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे.

क्यूआर कोड स्कैन कर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशनः विभागध्यक्ष ने बताया कि इस बार शार्ट फिल्म फेस्टिवल में जो तीनों मंडल के शिक्षण संस्थान है. वहां के नवांकुरों को जोड़ा जाने की योजना है. ताकि, उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके. इच्छुक युवा अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय में आकर भी सम्पर्क कर सकते हैं. हालांकि, जो पोस्टर जारी किया गया है उस पर दिए बार कोड को स्कैन करके भी वो अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर संजय निषाद ने कार्यकर्ताओं को दी ये नसीहत

Last Updated :Aug 26, 2023, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.