ETV Bharat / state

घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर संजय निषाद ने कार्यकर्ताओं को दी ये नसीहत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 10:10 AM IST

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने घोसी तहसील मुख्यालय पर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. बता दें कि मऊ में 5 सिंतबर को घोसी विधानसभा उपचुनाव तय है. कार्यालय में संजय निषाद ने कार्यकर्ताओं की क्लास भी ली.

निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद
निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद

मंत्री संजय निषाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं की ली क्लास.

मऊः घोसी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने घोसी तहसील मुख्यालय पर पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अनोखे तरीके से अपने कार्यकर्ताओं को वोट मांगने का गुर भी सिखाया. मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं को जमीन पर बिठाकर चुनाव को लेकर पाठ पढ़ाया. ये नजारा वैसा ही थी जैसे प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जाता है.

5 सितंबर को घोसी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में जुट गई हैं. एनडीए के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा, 'मुगलों और अंग्रेजों ने हमारे समाज को ऐसा पाठ पढ़ाया था कि पउवा पिलाकर झौवा भर वोट ले लेते थे. मेरे ही विभाग में उर्दू अनुवादक भर्ती किया गया है. क्या मछली भी उर्दू पढ़ती हैं, तो हमारे समाज के लोगों ने पॉलिटिकल गॉडफादर फिशरमैन के रूप में मुझे बनाया. इसलिए हम उनकी लड़ाई लड़ते हैं.'

इस दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं को ये भी पाठ पढ़ाया कि अपनी पार्टी को मजबूती से खड़ा करो और साथ में आओ, जय श्री राम का नारा बुलंद करो. जय निषाद राज का नारा लगाओ. एक-एक वोट भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह के पक्ष में कमल के फूल पर वोट करो. गौरतलब है कि घोसी विधानसभा में जाति समीकरण के अनुसार, निषादों की संख्या लगभग 20000 के आसपास है. निषाद पार्टी अध्यक्ष अपने वोट बैंक को बढ़ाने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः आयुष्मान योजना गरीब मरीजों के लिए संजीवनी है: उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

ये भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस की सरकार में नहीं हुआ अमेठी में विकास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.