ETV Bharat / state

सावन मास आज से शुरू, पुष्प वर्षा करके कांवड़ियों का किया जाएगा स्वागत

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 7:27 AM IST

Updated : Jul 14, 2022, 6:33 PM IST

आज से सावन मास की शुरुआत हो गई है. कांवड़ियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं के अलावा उनके आराम करने और खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है, ताकि उनको किसी तरह की परेशानी न हो. ACS होम अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि इस बार कांवड़ियों का स्वागत हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करके किया जाएगा.

कांवड़ यात्रा
कांवड़ यात्रा

मेरठ: सावन मास के साथ ही कांवड़ यात्रा भी गुरुवार से शुरू हो गई है. इसको लेकर सभी विभागों ने तैयारियां की हैं. स्वास्थ्य महकमा कांवड़ यात्रा को लेकर चौकन्ना है. किसी कांवड़िए की अगर रास्ते में तबीयत खराब हो जाए तो उसे फौरन उपचार मिले, इसे लेकर खास व्यवस्थाएं की गई हैं. जगह-जगह सीएचसी और पीएचसी में तो उपचार होगा ही, इसके साथ ही कांवड़ यात्रा मार्ग पर कई मेडिकल कैम्प्स भी लगाएं जाएंगे. इन कैम्पस में डॉक्टर्स की टीम 24 घंटे मौजूद रहेगी. यही नहीं अगर किसी कांवड़िए को सांप ने डंसा तो फौरन उपचार की व्यवस्था की गई है. वहीं, अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी डीएस चौहान ने औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया. साथ ही कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की.

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान का कहना है कि मेरठ मंडल में सबसे ज्यादा कांवड़िए आते हैं. अन्य राज्यों के कांवड़िए भी मंडल के जनपदों से होकर गुजरते हैं. उन्होंने कहा कि मंडल के सभी जनपदों के सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं. मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर से कांवड़िए गुजरते हैं. मंडलीय सर्विलांस अधिकारी ने कहा कि इस महीने में सांप निकलने की संभावना रहती है. लिहाजा एंटी स्नेक वैनम की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. अगर ऐसा केस मिलता है तो उचित इलाज उपलब्ध होगा.

जानकारी देते डीजीपी और ACS होम.

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान ने कहा कि मेरठ मंडल में सभी रूट पर 24 घंटे एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी. हेल्पलाइन नंबर भी कांवड़ियों को उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड के बाद कांवड़ यात्रा हो रही है. कांवड़ियों से उन्होंने अपील की है कि जिन्हें पहले कोविड हो चुका है और किसी को कोई कॉम्प्लिकेशन है तो वह विशेष ध्यान रखें, क्योंकि गर्मी काफी है इसलिए सभी कांवड़िए पानी का सेवन करते रहें.

यह भी पढ़ें: आज से सावन मास शुरू, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा

सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में चिकित्सकों की उपलब्धता 24 घंटे रहेगी. सरधना, रोहटा, जानी, दौराला, सरूरपुर और भूड़बराल सीएचसी में इलाज सुनिश्चित होगा. कांवड़ मार्ग पर कुल 31 मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं. हर कैंप के अंदर एक डॉक्टर, स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय उपलब्ध रहेंगे. टीम एंबुलेंस के साथ कांटेक्ट में रहेगी. हेल्थ से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं. कांवड़ यात्रा कंट्रोल रूम का नंबर जल्द शेयर किया गया जाएगा. मार्ग में पड़ने वाले 44 प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर्स से भी सहयोग लिया जाएगा.

कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए ACS होम अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी डीएस चौहान मेरठ पहुंचे. दौनों अधिकारियों ने काली पलटन मंदिर (औघड़नाथ मंदिर) में भगवान शिव की पूजा की. दोनों अधिकारीयों ने भगवान भोलेनाथ का पूरे विधि-विधान के साथ जलाभिषेक किया. इसके अलावा कांवड़ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कमिशनरी सभागार में मंडल के अधिकारी के साथ बैठक की. इस मौके अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूती से लागू करने को वे प्रतिबद्ध हैं.

ACS होम अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि इस बार कांवड़ियों का स्वागत हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करके किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महिला कांवड़ियों के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार डीजे सीमित ध्वनि में बजाय जाएं. इस बारे में निर्देश अफसरों को दिए गए हैं, ताकि किसी को परेशानी न हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 14, 2022, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.