ETV Bharat / state

2017 से पहले यूपी में केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं होने देती थी सपा सरकार : साध्वी निरंजन ज्योति

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 7:35 AM IST

केंद्र सरकार में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2017 से पहले केंद्र सरकार यूपी में सरकारी योजनाओं को लागू नहीं कर पा रही थी. उन्होंने कहा कि वह सीएम योगी को बधाई देतीं हैं जिन्होंने प्रदेश में तेजी से विकास किया.

2017 से पहले यूपी में केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं होने दे रही थी सपा सरकार : साध्वी निरंजन ज्योति
2017 से पहले यूपी में केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं होने दे रही थी सपा सरकार : साध्वी निरंजन ज्योति

मेरठ : केंद्र में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पूर्व केंद्र सरकार की योजनाओं को सपा सरकार प्रदेश में लागू ही नहीं होने देती थी. कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को सरकारी योजनाओं को लागू करने में दिक्कत पेश आ रही थी. वह मेरठ में निर्यातक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं.

केंद्र सरकार में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2017 से पहले केंद्र सरकार यूपी में सरकारी योजनाओं को लागू नहीं कर पा रही थी. उन्होंने कहा कि वह सीएम योगी को बधाई देतीं हैं जिन्होंने प्रदेश में तेजी से विकास किया.

2017 से पहले यूपी में केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं होने दे रही थी सपा सरकार : साध्वी निरंजन ज्योति

यह भी पढ़ें : मेरठ में CBI का ठेकेदार के आवास पर छापा, कैंट बोर्ड ऑफिस भी गई टीम

साध्वी ने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव में जा रही है. कहा कि यही पश्चिमी यूपी है जो आग में झुलस रहा था. साध्वी ने कहा कि अब यूपी बदल रहा. गुंडागर्दी करने वाले या तो शरणागत हो गए या जेलों में चले गए हैं. कहा कि यूपी में विकास के नाम पर वोट मांगेंगे. विकास के नाम पर ही चुनाव लड़ा जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2017 से पहले हम प्रदेश में गरीबों को आवास भी नहीं बनवाकर दे पा रहे थे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के यूपी में 400 सीटें लाने के बयान पर उन्होंने कहा कि सपने कोई भी देख सकता है. उन्होंने ओवैसी के बारे में कुछ भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए काम किया है. पूर्व सरकारों में यूपी में किसानों को ओलावृष्टि के 30-30 रुपये के चेक आए थे. बाकी पैसे नेताओं की जेब में आए और अफसर चट कर गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.