ETV Bharat / state

मेरठ में CBI का ठेकेदार के आवास पर छापा, कैंट बोर्ड ऑफिस भी गई टीम

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 6:33 PM IST

CBI का ठेकेदार के आवास पर छापा
CBI का ठेकेदार के आवास पर छापा

मेरठ में सीबीआई की टीम ने साकेत स्थित एक ठेकेदार के आवास पर छापेमारी की. सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम ने कई घंटे तक कागजात की जांच की और उनको अपने कब्जे में ले लिया.

मेरठः सीबीआई की टीम ने साकेत स्थित एक ठेकेदार के आवास पर छापा मारा. इस दौरान उन्होंने कई कागजातों को अपने कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही सीबीआई की टीम कैंट बोर्ड ऑफिस में चली गई. जिससे कैंट बोर्ड ऑफिस में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा. वहीं काफी देर तक जांच के बाद टीम वापस लौट गई. जिसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.

सीबीआई की टीम सबसे पहले सुबह साकेत में ठेकेदार के यहां पहुंची. ये ठेकेदार कैंट बोर्ड से जुड़ा रहा है. इसके बाद टीम ने कई और जगहों पर जाकर जांच की. दोपहर को सवा तीन बजे के करीब टीम कैंट बोर्ड के दफ्तर पहुंची तो टीम के कार्यालय आते ही हड़कंप मच गया. बोलेरो गाड़ी में पहुंची टीम में तीन सदस्य थे. दो सदस्य गाड़ी में बाहर ही बैठे रहे और तीसरे सदस्य ने ऑफिस जाकर करीब 25 मिनट तक बात की. टीम ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है. पूरे मामले में कैंट बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि कैंट बोर्ड का कोई मामला नहीं है. सीबीआई किसी दूसरे कारण से ऑफिस आई थी.

छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विपिन सोढ़ी ने कहा कि उनकी शिकायत पर सीबीआई की टीम आई है. वाहन प्रवेश शुल्क वसूली का जो टेंडर छोड़ा गया था, उसकी शर्तों में फेरबदल किया गया. जिसके कारण कैंट बोर्ड को पांच से छह करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. उन्होंने मार्च में रक्षा मंत्रालय, सीबीआई और डायरेक्टर जनरल दिल्ली के यहां शिकायत की थी.

इसे भी पढ़ें- प्रतापगढ़: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और सांसद संगमलाल गुप्ता में मारपीट, फटे कुर्ते टूटी कुर्सियां

बताया था कि तय हुआ था कि जो बिड की शर्तें होंगी और जितने का ठेका आएगा, उसमें जितना भी पैसा आएगा वो एक महीने की सिक्योरिटी रहेगी. बोर्ड अध्यक्ष की अनुमति के बिना सिक्योरिटी को 25 लाख रुपये कर दिया गया. तय शर्तों के मुताबिक रकम सवा करोड़ रुपये होती. चारों टेंडर एक ही परिवार के लोगों के थे. इसी मामले में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर करने के बाद जांच शुरू की है. हालांकि प्राथमिकी दर्ज की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं कैंट बोर्ड के सीईओ नवेंद्र नाथ ने बताया कि बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष जो कह रहे हैं, वह सब गलत है. सीबीआई टीम ऐसे किसी मामले की जांच करने नहीं आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.