प्रतापगढ़: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और सांसद संगमलाल गुप्ता में मारपीट, फटे कुर्ते टूटी कुर्सियां

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 10:52 PM IST

भाजपा नेता ने प्रमोद तिवारी से की मारपीट

सांगीपुर ब्लॉक परिसर में आयोजित गरीब कल्याण दिवस मेले में भाजपा से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़े ओम प्रकाश पांडेय और प्रमोद तिवारी के कहासुनी के बाद गाली-गलौज और मारपीट हुई है.

प्रतापगढ़: जिले के सांगीपुर ब्लॉक सभागार में शनिवार को आयोजित गरीब कल्याण मेला में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान प्रमोद तिवारी और सांसद के बीच भी धक्कामुक्की हुई. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.

जानकारी के मुताबिक ब्लॉक परिसर में आयोजित मेले में पूर्व राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी और विधायक रामपुर खास व नेता विधान मंडल दल यूपी आराधना मिश्र कार्यकर्ताओं के साथ मेले को सकुशल संपादित करा रहे थे. तभी, भारी लाव लश्कर के साथ बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता वहां पहुंच गए. आरोप है भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. इससे वहां मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उत्तेजित होकर नारेबाजी करने लगे. देखते ही देखते भाजपा से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़े ओम प्रकाश पांडेय और प्रमोद तिवारी के कहासुनी के बाद गाली-गलौज और मारपीट होने लगी.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी से मारपीट

दरअसल, शासन की ओर से शनिवार को सभी ब्लॉकों में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया था. जिले के सांगीपुर ब्लॉक सभागार में भी इसका आयोजन था. दोपहर करीब दो बजे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा (मोना) कार्यक्रम में पहुंचीं. इसके ठीक पांच मिनट बाद भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता भी अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंच गए.

उनके पहुंचते ही वहां तनाव बढ़ गया. दोनों पक्ष के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. तनाव बढ़ते ही समर्थक आपस में भिड़ गए. उनके बीच मारपीट शुरू हो गई. प्रकरण के वीडियो में प्रमोद तिवारी और सांसद के बीच भी धक्कामुक्की होती दिख रही है. इससे वहां अफरातफरी मच गई. पुलिस ने किसी तरह लोगों को अलग किया. ब्लॉक के बाहर भी दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. सांसद की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई. इसके बाद सांसद फौरन वहां से लौट गए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है की सांसद के साथ आए दो कार्यकर्ताओं ने माइक छीनकर तोड़ दिया, जिससे कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क गए. दोनो पक्ष के नेतागण अपने अपने कार्यकर्ता को समझाते रहे, लेकिन दोनों ओर के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और हालत बेकाबू हो गए. आपसी भिडंत में 3 गाडियां क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है.

भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी पूर्व निर्धारित योजना के तहत हम अर अटैक किया है. कांग्रेसियों ने सांगीपुर इंस्पेक्टर को जमीन पर गिराकर मार रहे थे. उसका बीच-बचाव करने पर सामूहिक तौर 60 से 70 लोगों ने लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी. बाहर निकालने पर उन्हें दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

सत्ता न पाने की वजह से हताश है कांग्रेस
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आनन्द दुबे ने कटाक्ष करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी की हताशा सामने आ चुकी है. जिस तरह से भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के साथ बदसलूकी हुई है. वह घोर निंदनीय है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने में हमारी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

वहीं, प्रमोद तिवारी के साथ हुई अभद्रता और मारपीट को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र तिवारी ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संगम लाल गुप्ता के रूप में भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा सभी ने देख लिया है. जिस तरह से रामपुर खास में सांसद संगम लाल गुप्ता के समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर प्रमोद तिवारी से अभद्रता की है. उससे इनकी गुंडई सामने आ गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग है कि इस घटना पर कड़ी कार्रवाई करें, नहीं तो यह साबित होगा कि वह गुंडों को संरक्षण दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद के बेटे ने प्रभारी BDO को पीटा

Last Updated :Sep 25, 2021, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.