ETV Bharat / state

RLD ने तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारी, 11 जिलों के युवा जिलाध्यक्ष घोषित

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 8:30 AM IST

राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारी तेज कर दी है. इसी के मद्देनजर पार्टी ने 11 जिलों के युवा RLD जिलाध्यक्ष घोषित कर दिए हैं.

Etv bharat
Etv bharat

Etv bharat
रालोद लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी.

मेरठः आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) ने कमर कस ली है. पार्टी अब कई जिलों में संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. इसी के मद्देनजर नए पदाधिकारियों की घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में पार्टी की ओर से 11 जिलों में युवा रालोद जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. मेरठ में प्रशांत चौधरी को युवा आरएलडी (RLD) जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

Etv bharat
रालोद की ओर से जारी सूची.

लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल पश्चिम में पकड़ मज़बूत करने के लिए प्रयासरत है. 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी खुद को मजबूत करने के लिए काम कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार देर शाम आरएलडी की तरफ से युवा आरएलडी के 11 जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई.

मेरठ में प्रशांत चौधरी को युवा रालोद का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. बागपत में राहुल धामा, मुजफ्फरनगर में शादाब अली, बुलंदशहर में माजिद गाजी को युवा अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. इसी तरह हापुड़ में अशोक त्यागी, मथुरा में अमित गुर्जर, हाथरस में महिपाल चौधरी, फिरोजाबाद में अमर सिंह, कासगंज में मोहम्मद अजीज खान, मुरादाबाद में गुरमीत सिंह चीमा और अमरोहा में इरकान अली को यह जिम्मेदारी दी गई है.

पार्टी प्रवक्ता आतिर रिज़वी ने बताया कि हस्तिनापुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिन जिलों में युवा इकाई के जिलाध्यक्ष घोषित किए गए हैं, उनमें मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर और बागपत शामिल है. इसी तरह ब्रज क्षेत्र में मथुरा, हाथरस फिरोजाबाद कासगंज में युवा रालोद के जिलाध्यक्ष घोषित किए गए हैं. रुहेलखण्ड क्षेत्र में मुरादाबाद और अमरोहा के लिए युवा रालोद के जिलाध्यक्ष घोषित किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः छोटे चौधरी की विरासत को आगे बढ़ाने चल पड़े जयंत, भाईचारा सम्मेलन के जरिए 2024 पर हैं निगाहें

ये भी पढे़ंः रालोद नेता खालिद मसूद के बिगड़े बोल, PM Modi के लिए कहीं आपत्तिजनक बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.