ETV Bharat / state

मेरठ: कैमरे की चोरी के बाद से पासपोर्ट सेवा केंद्र बंद, आवेदक उठा रहे परेशानी, आखिर कब खुलेगा ताला

author img

By

Published : May 20, 2022, 1:39 PM IST

Updated : May 20, 2022, 2:05 PM IST

मेरठ में पासपोर्ट सेवा केंद्र पिछले 10 दिनों से बंद पड़ा है. इसका कारण केंद्र से कैमरे चोरी होना बताया जा रहा है. दरअसल, पासपोर्ट के आवेदन के दौरान फोटो खींचने के लिए कैमरे की जरूरत होती है और इस वक्त पासपोर्ट सेवा केंद्र के 2 कैमरे चोरी हो गए हैं. जिसके चलते सेवा केंद्र को बंद किया गया है. वहीं, जिम्मेदारों के पास मामले को लेकर कोई भी जवाब नहीं है.

पासपोर्ट केंद्र.
पासपोर्ट केंद्र.

मेरठ: देश से बाहर जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत होती है. 2018 में मेरठ में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना की गई थी, लेकिन पासपोर्ट सेवा में 10 दिन से ताला पड़ा हुआ है. जिम्मेदार बताते हैं कि पासपोर्ट के आवेदन के दौरान फोटो खींचने के लिए कैमरे की जरूरत होती है और पासपोर्ट सेवा केंद्र में कैमरे चोरी होने की वजह से ताला जड़ा गया है. वहीं, पासपोर्ट बनवाने की उम्मीद लेकर आवेदक पहुंचते हैं, लेकिन ताला लगा देख वापस लौट जाते हैं. गौरतलब है कि पासपोर्ट ऑफिस में लगे इन कैमरों की कीमत 1 से डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है.

जानकारी देते डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक अनुराग निखारे.

बताया जा रहा है कि सुबह जब कर्मचारी पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचे तो कैमरे गायब थे. सूचना पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विभाग द्वारा विदेश मंत्रालय को भी इस घटना की रिपोर्ट भेजी जा रही है. अग्रिम आदेशों तक पासपोर्ट बनाने बंद कर दिए गए हैं.

पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारी प्रशांत चौधरी बताते हैं कि जब वे 11 मई को ऑफिस आए थे तो कैमरे गायब थे. एएसपी कैंट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर बाजार पुलिस को गंभीरता से जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जहां मामले को लेकर कई कर्मचारियों से पूछताछ की गई थी.

मेरठ कैंट जिले का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है और यहां चोरी होना बेहद ही गंभीर विषय है. घटना के बाद से ही पासपोर्ट दफ्तर बंद है और कब खुलेगा. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. आलम ये है कि हर दिन सैंकड़ों की संख्या में लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है.

गौरतलब है कि पासपोर्ट सेवा केंद्र के बाहर लिख दिया गया है कि कैमरे चोरी होने की वजह से पासपोर्ट संबंधित कार्य नहीं किए जा रहे हैं. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक ने संबंधित विभाग को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के संबंध में लिखा है. वहीं, विदेश मंत्रालय को भी इस घटना की रिपोर्ट भेजी गई है.

डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक अनुराग निखारे का कहना है कि गंभीर विषय है. इस बारे में जांच चल रही है और जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा और आनेवाले 8 दिनों में पासपोर्ट दफ्तर के लिए कैमरे मिल जाएंगे. फिलहाल अग्रिम आदेशों तक पासपोर्ट सेवा केंद्र को बंद किया गया है.

इसे भी पढे़ं- हरदोई: पासपोर्ट बनवाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे गैर जनपदों के चक्कर, राज्य मंत्री ने किया कार्यालय का शुभारंभ

Last Updated : May 20, 2022, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.